Lockdown Again in MP:bhopal/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश मेें अब लॉक डाउन नहींं लगाया जाएगा । उल्लेखनीय है देश के कई शहरों में दीवाली के बाद अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर हालातों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर विचार विमर्श के निर्देश दिए ।
बैठक में दिए निर्देश
- ट्रांसपोर्ट नहीं रुकेगा. आवाजाही आवश्यक वस्तुओं की जैसी होती चली आ रही है यथावत रहेगी।
- अर्थव्यवस्था प्रभावित ना हो कोरोना न फैले इस दृष्टि से लगातार जागरूकता प्रयास होते रहे।
- औद्योगिक संगठनों पर भी कोई बंदिश नहीं, श्रमिकों के आने जाने पर कोई रोक नहीं।
माना जा रहा था कि कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। सभी की नजर प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों, भोपाल और इंदौर की गाइडलाइन को लेकर भी है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद नियमों को लेकर सख्ती का दौर शुरू हो गया है।प्रदेश के गृह नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में बताया, प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं।