सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं रहे हैं। मंगलवार को भी दो बड़े हादसे हो गए। एक शहर में तो दूसरा मैहर में हुआ। सतना में कोलगवां थाना अंतर्गत सतना-सेमरिया मार्ग पर सकरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि मैहर में केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार भारी वाहन ने जीप को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए, सभी लोग सीधे जिले के थे जो मां शारदा के दर्शन कर मैहर से सीधी वापस जा रहे थे। पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अब तक जिले में 550 से अधिक सड़क हादसों में 125 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं।
मृतक के स्वजन धरने पर बैठे, पहुंचे विधायकः कोलगवां थाना अंतर्गत सतना सेमरिया मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सकरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे ने दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों मृतक युवक गांव से सतना खरीदी करने बाजार आ रहे थे। जैसे ही बदखर सकरिया मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवकों को कुचलते हुए फायर हो गया। मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे और सतना सेमरिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मृतक के स्वजन सरकार से उचित मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। विधायक और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। कोलगवां थाना पुलिस मर्म कायम कर मामले की जांच कर रही, मृतक सकरिया हरिजन बस्ती के निवासी थे।
बीती रात भी पलटी थी बस
वहीं सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवां थाना अंतर्गत सतना से चित्रकूट जा रही मिश्र बंधु बस सर्विस (एमबीबीएस) की बस (एमपी 19 पी 0617) सफी टोला हजारा पुल के पास पलट गई जिसमें सात लोगों को मामूल चोट आई। इस हादसे की सूचना पाकर मझगवां थाना प्रभारी शेषमणि पटेल, उपनिरीक्षक नेहा ठाकुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। हादसा रात सात से आठ बजे के बीच हुआ था। गनीमत रही की किसी भी यात्री की जान नहीं गई। चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर्व होने के कारण भीड़ थी जिसके कारण बस ओवरलोड थी। उल्लेखनीय है कि मिश्र बंधु बस सर्विस की बस बीते 13 फरवरी को भी गुप्त गोदावरी मार्ग पर पलट गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
Bhaskar Hindi News