Monday , April 29 2024
Breaking News

Anuppur: अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने की पीपल, बरगद की पूजा

अनूपपर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को वट सावित्री, सोमवती अमावस्या और भगवान शनि के जन्म उत्सव का दुर्लभ संयोग था। यह दिन महिला-पुरुष सभी के लिए अत्यंत पावन था। सोमवार को पीपल और बरगद वृक्ष के तले सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए पूजा अर्चना करते हुए परिक्रमा लगाई। सोमवती अमावस्या भी इसी तिथि होने पर श्रद्धालुओं ने जिले के पवित्र नर्मदा नदी में डुबकी लगाई पूजा अर्चना कर गरीबों को दान पुण्य किया एवं पितरों की पूजा अर्चना करते हुए अपने दिवंगतों को स्मरण किया। शनि अमावस्या का पावन दिवस भी इसी दिवस पर रहने से श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर न्याय के देवता भगवान शनि की पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया। इस पावन अवसर पर अमरकंटक में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पवित्र नर्मदा जल में डुबकी लगाई। जेष्ठ माह में यह तीनों पर्व एक साथ आने से हर जगह भक्तिमय माहौल रहा।

शनि मंदिरों में उमड़ी भीड़

जेष्ठ माह की अमावस्या को सूर्यपुत्र भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है। सोमवार को इस अवसर पर नगर के सभी शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ी। शनी प्रतिमा पर तेल अर्पित किया गया काली उड़द और पुष्प चढ़ाए गए कई भक्तों ने शनि मंत्र का जाप किया तथा जरूरतमंदों को दान किया गया।

नर्मदा में डुबकी लगाने लगा रहा तांता
सोमवती अमावस्या के अवसर पर अमरकंटक में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची। लोगों ने नर्मदा मंदिर परिषद स्थित कुंड में जाकर डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। अनेक श्रद्धालु देश के विभिन्ना प्रांतों से पहुंचे हुए थे। यही भीड़ रामघाट में भी रही। आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी के बावजूद लोगों की आस्था के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। स्नान उपरांत मां नर्मदा मंदिर में जाकर दर्शन किए गए। इसी तरह अमरकंटक के अरंडी संगम में भी जाकर लोगों ने अपने दिवंगतों के स्मरण में जल अर्पण करते हुए पितरों की पूजा की। अरंडी संगम वह स्थान है जहां गंगा की तरह अस्थियों के विसर्जन का पूरा महत्व प्राप्त होता है। अमरकंटक में भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने उचित इंतजाम रखे थे और जगह-जगह सुरक्षा हेतु नर्मदा तट पर पुलिस जवान तैनात रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *