Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: पंचायत आम निर्वाचन-2022: 30 मई से लिये जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिये 30 मई से नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून 2022 तक जमा किये जाएंगे। सभी चरणों के लिये एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिये जमा किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र ऑफलाइन ही जमा किये जाएंगे।

नाम निर्देशन-पत्र जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर में लिये जाएंगे

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  राकेश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों से 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखण्ड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय और सरपंच एवं पंच के लिये विकाखण्ड मुख्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिये नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई 2022 को होगा। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 10 जून को ही होगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को की जाएगी।

पंचायत चुनाव कार्यक्रम का मुनादी से करें प्रचार-प्रसारः राज्य निर्वाचन आयुक्त

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रमों का गाँवों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

श्री सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएँ, सुविधा केंद्रों की स्थापना, नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) से भी दी जाए। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को यह भी बताया जाए कि इस बार पंचायत निर्वाचन मतपत्रों में मोहर लगा कर मतपेटी के माध्यम से किया जाएगा।

रेस्ट हाउस में नहीं होगीं बैठकें

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा इस दौरान शासकीय भवनों, शासकीय कार्यालयों, शासकीय आवासों, शासकीय विश्रामगृहों तथा इनके परिसर (बाउन्ड्रीवाल) में राजनैतिक गतिविधियां प्रतिबंधित की गई है। किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों द्वारा सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस एवं शासकीय भवनों में बैठक आयोजित नहीं की जा सकेंगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट सतना, समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी जिले के भ्रमण पर रहेंगे, सर्किट हाउस के साथ-साथ तहसील स्तर के सभी रेस्ट हाउस प्रेक्षकगण एवं शासन तथा निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के लिये आरक्षित रखे जायें। यदि राजनैतिक दल के पदाधिकारी सर्किट हाउस या विश्राम गृह में ठहरते हैं, तो उनसे नियमानुसार किराया जमा कराया जायेगा। यह आदेश निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावशील रहेगा।

निक्षेप राशि प्राप्त करने टीमें गठित

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई 2022 से शुरु हो जायेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम-निर्देशन पत्र की निक्षेप राशि जमा करने एवं नाम निर्देशन पत्र उपलब्ध कराने के लिये टीम क्रमांक-1 एवं टीम क्रमांक-2 गठित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार टीम क्रमांक-1 में लेखापाल केके शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव एवं जीतेन्द्र त्रिपाठी की ड्यूटी जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3, 7, 8, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 के लिये लगाई गई है। टीम क्रमांक-1 के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार टीम क्रमांक-2 में लेखापाल रामफल विश्वकर्मा, मोहनलाल वर्मा और सुरेश कुमार वर्मा की ड्यूटी जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4, 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13 14, 15, 16, 17, 18, के लिये लगाई गई है। टीम क्रमांक-2 के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव को नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *