Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने किया मतपेटियों का निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा शुक्रवार की प्रातः धवारी चौराहा स्थित मतपेटियों के वेयर हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के दौरान उपयोग होने वाली मतपेटियों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही रिपेयरिंग योग्य मतपेटियों को सुधारने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, इलेक्शन सुपरवाईजर द्वारिकेन्द्र सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इस बार के त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का निर्वाचन मतपत्रों से कराने का निर्णय लिया गया है।

पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।

जिला पंचायत निर्वाचन के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न कराये जायेंगे। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के आम निर्वाचन के दौरान जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे और डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया हैं। जो जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्य पद के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं अन्य कार्यवाहियां संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेशानुसार प्रथम चरण एवं तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे विकासखंड मझगवां अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26, सोहावल अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, उचेहरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22 के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर होंगे। इन सभी वार्डों के लिये नाम निर्देशन पत्र 30 मई 2022 से न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 में लिये जायेंगे।
इसी प्रकार द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव विकासखंड नागौद अंतर्गत जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, अमरपाटन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14, 15, 16, रामनगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17, 18 एवं मैहर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 13 के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर होंगे। इन सभी वार्डों के लिये नाम निर्देशन पत्र 30 मई 2022 से न्यायालय नगर दंडाधिकारी रघुराजनगर सतना कक्ष क्रमांक जी-4 में लिये जायेंगे।
नियुक्त किये गये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप रिटर्निंग ऑफीसर के पर्यवेक्षण में सौंपा गया कार्य संपादित करने के लिये उत्तरदायी होंगे।

नाम-निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण 28 मई को

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। जिसकों दृष्टिगत रखते हुये 28 मई 2022 को प्रातः 11 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के नाम-निर्देशन की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, रिटर्निंग ऑफीसर्स एवं जनपद स्तर पर नियुक्त किये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स को प्रशिक्षण में नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

सम्पत्ति विरूपण रोकने दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा हो जाने और घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाने के फलस्वरुप चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलो और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियो द्वारा शासकीय, अशासकीय भवनो की दीवारो पर किसी प्रकार के नारे लिखकर सम्पत्ति का विरूपण किया जाता है, तो ऐसे पोस्टर, बैनर हटाने, नारे मिटाने के लिये जनपद पंचायत क्षेत्रवार 8 दल गठित किये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल के संपूर्ण क्षेत्र में सीईओ जनपद पंचायत सोहावल और थाना प्रभारी सिविल लाईन, कोठी, सिंहपुर, कोलगवां का दल गठित किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नागौद के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत नागौद, थाना प्रभारी नागौद, जसो, सिंहपुर, जनपद पंचायत उचेहरा के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत उचेहरा और थाना प्रभारी उचेहरा, जनपद पंचायत मैहर के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत मैहर और थाना प्रभारी मैहर, अमदरा, बदेरा का दल गठित किया है।
जनपद पंचायत अमरपाटन के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत अमरपाटन और थाना प्रभारी अमरपाटन, ताला, जनपद पंचायत रामनगर के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत रामनगर और थाना प्रभारी रामनगर, जनपद पंचायत रामपुर बघेलान के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत रामपुर बघेलान और थाना प्रभारी रामपुर बघेलान, कोलगवां, कोटर तथा जनपद पंचायत मझगवां के संपूर्ण क्षेत्र के लिये सीईओ जनपद पंचायत मझगवां और थाना प्रभारी मझगवां, धारकुण्डी (अमुवा), बरौंधा, नयागांव, सभापुर और जैतवारा का दस्ता गठित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *