Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: जिला-स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 25 और 26 मई को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये सभी जिलों में मई माह में दो दिवसीय जिला-स्तरीय स्वास्थ्य शिविर होंगे। सतना जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना में 25 मई और 26 मई को किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने सोमवार को सिविल सर्जन कक्ष में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर मेला की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर सिविल सर्जल डॉ रेखा त्रिपाठी, आरएमओ डॉ अमर सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला जिल चिकित्सालय सतना में 25 एवं 26 मई को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हेल्थ आईडी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृत सेवायें (प्लास्टिक सर्जरी) असंचारी रोग, बीपी, सुगर, कैंसर परीक्षण, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, परिवार कल्याण, नेत्र परीक्षण, नाक, कान, गला और डेंटल परीक्षण, सभी प्रकार की पैथालॉजी जांच और परीक्षण, चर्म रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग, शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग परीक्षण विषय विशेषज्ञो द्वारा किये जाने की सेवायें प्रदान की जायेंगी। इसी प्रकार शिविर मे वृद्धजनों के लिये चिकित्सा शिविर, ई-संजीवनी टेली कंसलटेशन तथा गर्भवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों को सोनोग्राफी, ईको कार्डियोग्राफी, फिजियोथेरेपी तथा ईसीजी की सेवायें भी उपलब्ध होंगी।
जिला-स्तर पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में रीवा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल से आये 12 विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा गंभीर रोगों कैंसर, ह््रदय, न्यूरोलॉजी, किडनी, लिवर और अस्थि संबंधित रोगों का परीक्षण और उपचार किया जायेगा।

विकलांग बोर्ड से बनेंगे दो दिन सर्टिफिकेट

जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 25 और 26 मई को विकलांग बोर्ड से परीक्षण कर दिव्यांगजनो को सर्टिफिकेट उपलब्घ कराने की सेवायें भी दी जायेंगी। इसके लिये मेला स्थल पर अपने साथ अधार कार्ड, समग्र आईडी, परिचय पत्र लेकर उपस्थित होना होगा। स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाये जायेंगे।

शल्य क्रिया शिविर 23 से 26 मई तक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 23 मई से 26 मई तक लगातार शल्य क्रिया शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। शल्य क्रिया शिविर सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है। जिला अस्पताल में शल्य क्रिया शिविर के लिये सर्जरी विभाग में 23 से 26 मई तक डॉ डी सिंह, डॉ सुधीर सिंह, डॉ एमएम पांडेय, डॉ आलोक खन्ना तथा स्त्री रोग सर्जरी के लिये डॉ सुनील पांडेय, डॉ मंजू सिंह, डॉ माया पांडेय, डॉ भूमिका जगवानी, डॉ अदिति, डॉ सुषमा तथा निश्चेतना विशेषज्ञ के रुप में डॉ एसके गुप्ता, डॉ केएल सूयवंशी, डॉ रंजना सिंह, डॉ जीपी सिंह, डॉ आरके नेमा, डॉ प्रतिभा दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार ओटी में डॉ केएल नामदेव, डॉ आरएस त्रिपाठी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को

तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो पर होंगे कार्यक्रम

नशामुक्त अभियान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को प्रदेश में “तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो’’ विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और महिला-बाल विकास विभाग भी सहभागिता करेंगे।

नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा सभी कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी, जिससे नशीले पदार्थ और शराब, तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, मैराथन, प्रभात-फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। कलेक्टर्स को शासकीय सार्वजनिक स्थलों के आसपास होडिंग या बैनर द्वारा नशामुक्ति संदेश का प्रचार करने को कहा गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *