सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आज अपने-अपने कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस के एक दिवस पूर्व शुक्रवार को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली। जिले की विभिन्न शासकीय संस्थाओं में भी कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली गई।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम सिटी सुरेश जादव, एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह, रघुराजनगर सुरेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित तहसीलदार, सीईओ जनपद एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है। लेकिन 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण एक दिन पहले 20 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई है।