Sunday , April 28 2024
Breaking News

Katni: बेकाबू होकर दीवार टकराई स्कार्पियो, एक की मौत, 4 घायल

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/  स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शुक्रवार की शाम 5.30 बजे भीषण हादसे में चार पहिया वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल जबलपुर भेजा गया है। मौके पर पहुंचे स्लीमनाबद थाना के पुलिस बल ने सभी घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया है। वहीं मृतक के शव पीएम के लिए भिजवाते हुए घटना की जांच शुरू की है।

स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि जबलपुर से स्कार्पियों क्रमांक एमपी-20, सीई-6749 में सवार होकर विजयराघवगढ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम छपरा गोलू ढाबा के पास अचानक स्कार्पियों बेकाबू होकर सड़क किनारे बने खाली मकान की दीवार से टकरा गई, जिससे चारपहिया वाहन में सवार जयप्रकाश नगर अधारताल जबलपुर निवासी 45 वर्षीय बृजेश पिता ईश्वर प्रसाद मिश्रा की मौत हो गई। वहीं जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी सदानंद तिवारी, निशा मिश्रा, संध्या मिश्रा, सुषमा मिश्रा, का मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बेच रहे थे मिलावटी खोवा हो गई कार्रवाई

मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान तथा कलेक्टर के मार्गदर्शन में 13 मई 2022 को संयुक्त जांच दल पुलिस विभाग थाना कोतवाली एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन कटनी में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा के साथ सिल्वर टॉकीज रोड कटनी पर निरीक्षण कर तीन खादय विक्रेताओं के यहां दबिश देकर संदेही खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जांच हेतु भेजा।लगभग 1.5 क्विंटल खोया जप्त कर विक्रेताओं के विरुद्ध तीन एफआइआर दर्ज कराई गई है।

About rishi pandit

Check Also

MP: किसान के बेटे के अंगों ने बचाई पांच जिंदगी, हार्ट और लग्स चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे अहमदाबाद

Madhya pradesh indore indore organs of farmer s son saved five lives heart and legs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *