Shahdol:शहडोल/ जिले के ब्यौहारी बन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आखेट पुर के नागा डोल बफर जोन में एक महिला के ऊपर बाघ ने हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नागा डोल में रहने वाली महिला अपने घर में सो रही थी तभी उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया। महिला के गर्दन पर चोट आने से उसकी तत्काल मौत हो गई है। नागा डोल बफर जोन में आता है और यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के लोगों को इस बात की जानकारी दी लेकिन किसी ने भी इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते आज महिला की मौत जैसी घटना हो चुकी है।
आए दिन होती है घटनाएं
गुरुवार की सुबह 5:30 बजे समरिया पटेल पति राम कुमार पटेल 40 अपने घर में सो रही थी तब उसके ऊपर बाघ ने हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई है यह एरिया संजय नेशनल पार्क दुबरी से लगा हुआ बताया जा रहा है, यहां आए दिन इस तरह की वारदात होती हैं।
अधिकारी नहीं देते ध्यान
इस घटना के बाद गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की शिकायत की है। यह कहा है कि यहां गश्त तेज की जाए लेकिन किसी तरह से ध्यान नहीं दिया गया और आज इस तरह की घटना हुई है। गांव वालों ने बताया है कि कई बार इस क्षेत्र में बाघ दिखा जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को बताया गया लेकिन इन लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई।