सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर आदि के रूप में कैरियर बनाने और अनुसंधान हेतु जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए यूजीसी की नेट एग्जाम उत्तीर्ण करना आवश्यक है। दिसम्बर 2021 एवं जून 2022 के दोनों चक्रों की एनटीए-नेट एग्जाम एक साथ मर्ज कर दी गई है। इसमें सम्मिलित होने के लिए 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना शीघ्र ही आवेदन करें। अभी परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। इस परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला प्रश्न पत्र शिक्षण और अनुसंधान अभिवृत्ति का होता है। द्वितीय प्रश्न पत्र ऐच्छिक विषय का होता है।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम स्थगित
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 10 मई को शाम 4 बजे से आयोजित किया जा रहा था। यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के आयोजन की पृथक से सूचना दी जाएगी।
जिला-स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 25 और 26 मई को
प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये सभी जिलों में मई माह में दो दिवसीय जिला-स्तरीय स्वास्थ्य शिविर होंगे। सतना जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना में 25 मई और 26 मई को किया जायेगा। जिला-स्तर पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा गंभीर रोगों कैंसर, ह््रदय, न्यूरोलॉजी, किडनी, लिवर और अस्थि संबंधित रोगों का परीक्षण और उपचार किया जायेगा। इस संबंध में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य शिविरों में सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये सभी कमिश्नर, कलेक्टर, सीएमएचओ और संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।