अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग में करीब 11 बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से करीब आठ को जिला अस्पताल अनूपपुर रिफर किया गया है।बस पलटने की वजह सड़क पर अचानक एक बैल का आ जाना बताया जा रहा है, बैल भी बस की ठोकर से मर गया।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल से अमरकंटक जा रही आदर्श कंपनी की बस क्रमांक सीजी 14 ए 2022 जब राजेंद्रग्राम बस स्टैंड से अमरकंटक की तरफ रवाना हुई तो थाना से लगभग 10 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत उमनिया अंतर्गत पिपरहा गांव के समीप स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग में बस सड़क छोड़कर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। बस तेज गति में थी सड़क से एक बैल तेजी से गुजरा उसी समय बस भी आ गई और बस चालक सामने आए बैल को बचाने का प्रयास करना भी चाहा लेकिन बैल को ठोकर लग गई और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद में मौत हो गई तथा बैल के टकराते ही चालक से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में जा गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे, हंड्रेड डायल और 108 एंबुलेंस बुलवाई गई, तथा घायलों को जल्द पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए।
डॉक्टर सुरेंद्र सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 6 महिला एवं पुरुष यात्रियों को गंभीर चोट है जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रिफर किया गया है। घायलों में अंबिका पुत्र अर्जुन दास सोनवानी निवासी अमरकंटक, मन्नाूबाई पत्नी अर्जुन दास निवासी बोदाटोला, सुलोचना पिता राम कुमार निवासी उमनिया, सिमरन पुत्री रमेश निवासी छपानी, रेखा पत्नी गुलाब महोबे निवासी राजेंद्र ग्राम, गीता बाई पत्नी अमृत निवासी बसनिहा, मानवत्ति पत्नी जगत सिंह निवासी बरटोला आदि घायल शामिल हैं। घायलों को जब अस्पताल लाया गया तो अव्यवस्था का आलम भी रहा ओपीडी कक्ष में मरीजों को जहां लिटाया गया था वहां ना तो बेडशीट थी और ना ही पंखे चल रहे थे यहां तक की खिड़कियों पर कोई भी चादर नहीं थी जिससे घायलों को तेज गर्मी के कारण परेशान होना पड़ा जगह जगह गंदगी भी फैली हुई थी तथा समय पर डॉक्टर भी घायलों को देखने नहीं आए थे।