Saturday , May 4 2024
Breaking News

GST: अप्रैल में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST कलेक्शन, सरकार को मिले 1.68 लाख करोड़ रुपये

GST Collection: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अप्रैल में हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स के कलेक्शन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से 1 मई को जारी बयान के मुताबिक सरकार को इस महीने जीएसटी के रूप में 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। ये पहली बार है जब किसी महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया हो। आपको बता दें कि लगातार 10 महीनों में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। अगर सालाना आंकड़ों की बात करें, तो वित्त वर्ष 2021-22 में कुल जीएसटी संग्रह 14.83 लाख करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 11.37 लाख करोड़ रुपये से 30 प्रतिशत अधिक है।

कहां से कितना हुआ कलेक्शन

अप्रैल 2022 में

कुल जीएसटी राजस्व – 1,67,540 करोड़ रुपये

सीजीएसटी – 33,159 करोड़ रुपये

एसजीएसटी – 41,793 करोड़ रुपये

आईजीएसटी – 81,939 करोड़ रुपये ( माल का आयात – 36,705 करोड़ + सेस – 10,649 करोड़ रुपये)

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए मौजूदा आर्थिक सुधारों के साथ-साथ करचोरी-रोधी गतिविधियों और दरों को विनियमित करने के लिए जीएसटी परिषद के उपायों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि जीएसटी संग्रह एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, लेकिन वित्त मंत्रालय की ओर से कर की दरों को सुव्यवस्थित करने के प्रयास जारी हैं। मौजूद दरों पर विचार करने के लिए पिछले साल सितंबर में गठित मंत्री समूह ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इसमें कई संशोधन हो सकते हैं और टैक्स कलेक्शन पर भी इसका असर पड़ेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

RBI ने हटाया बैन… रॉकेट बने बजाज फाइनेंस के शेयर, निवेशक गदगद!

मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के 'ईकॉम' और ऑनलाइन या डिजिटल इंस्टा EMI …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *