www.mpbse.nic.in पर रिजल्ट करें चेक
- 10वीं परीक्षा में प्रदेश में टापर।
- 12वीं बोर्ड गणित में श्योपुर की प्रगति मित्तल, कला समूह में सागर की इशिता दुबे टापर।
- 12वीं वाणिज्य समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे प्रदेश में टापर।
MP BOARD 10th, 12th Result 2022 Declared: digi desk/BHN/भोपाल/ माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और www.mpbse.nic.in सहित विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। विद्यार्थी मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं में कृषि, ललित कला और जीव विज्ञान के टापर्स
12वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय की मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं गणित संकाय की मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में छतरपुर की नैंसी और सतना की सुचिता ने बाजी मारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। माशिमं के कार्यालय में पहुंचकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक के माध्यम से दोपहर एक बजे परिणाम जारी किया। कक्षाओं की मेधावी सूची भी जारी की जा रही है। कोरोना काल में दो साल बाद स्कूली विद्यार्थियों ने आफलाइन परीक्षा दी है, इसलिए उनके मन में परिणाम को लेकर उत्सुकता के साथ-साथ शंकाएं, चिंताएं भी हैं। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर तुरंत अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
परीक्षा परिणाम
बारहवीं के विद्यार्थी इन वेबसाइट्स व पोर्टल पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हें –
- www.mpresults.nic.in,
- https://mpbse.mponline.gov.in,
- www.mpbse.nic.in,
- https://www.fastresult.in,
- www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे।