- ग्रीन एम्बुलेंस की मदद से होगा वृक्षारोपण
- आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की महत्वपूर्ण बैठक न्यास के कार्यालय बम्हनगवां में संपन्न हुई, जिसमें न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र वर्चुअल रूप से दिल्ली से जुड़कर आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। बैठक में अपना सपना -हरा भरा सतना अभियान को गति प्रदान करने एव अन्य अभियानों को लेकर योजना बनाई गई।
ग्रीन एम्बुलेंस करेगी नियमित भ्रमण
सेवा न्यास की टीम सतना शहर को जोनवार बाँटकर प्रतिदिन सबेरे सायं ग्रीन एम्बुलेंस द्वारा भ्रमण करके पेड़ों को पानी, खाद व मिट्टी डालने का काम करेगी। हर दिन एक कार्यकर्ता दिन प्रमुख बनकर मोहल्ला वार जाकर पेड़ लगाने के लिये नाम निकालेंगे। बरसात आते ही पौधों को लगाया जायेगा।
व्याख्यान माला का होगा आयोजन
जून माह में वृहद व्याख्यान माला आयोजित की जायेगी। जिसमें विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी ।
संस्कृत में सर्वाधिक नंबर वाले का होगा सम्मान
सतना ज़िले में संस्कृत भाषा के उत्थान हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दसवीं के विद्यार्थियों को दस हज़ार रूपये नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर कृष्णा पांडे, कामता पांडे, मनीषा सिंह, महेंद्र तिवारी, करुणेश अनुरागी, रवि शंकर द्विवेदी, माधवी विश्वकर्मा, प्रिया त्रिपाठी, नीलम कुशवाहा, संजीता सैनी, नीलम गुप्ता, लवकुश सिंह बघेल, शिवम शुक्ला, अनिल सैनी, अर्जुन तिवारी, बृजेश सिंह, राजेश त्रिपाठी नीलू, उषा कुशवाहा, अरुणा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा से मनीषा सिंह ने की मुलाकात
पं,गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने विगत दिवस कलेक्टर अनुराग वर्मा से मुलाकात की व सतना शहर में पार्कों की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सही रख रखाव देखभाल ना होने से शहर के पार्कों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कुछ पार्कों में लगे वृक्ष सूखते जा रहे हैं व कुछ पार्कों में वृक्षारोपण नहीं किया गया।
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास पार्कों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एवं हरा-भरा सतना लक्ष्य है अपना अभियान को गति प्रदान करने के लिए पार्कों को गोद लेने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा से निवेदन किया। श्रीमती मनीषा सिंह ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को न्यास की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक भेंट की। इस दौरान मुख्य रूप से न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।