घुवारा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ग्राम बंधा चंदौली में बीती रात सागर जिले के थाना बलेह के गोपालपुरा गांव से एक घोषी परिवार में भांजे की बरात लेकर आए मामा को बस ने रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से शादी का जश्न मातम में बदल गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बंधा चंदौली में गोपालपुरा से अंकित घोषी की बारात बस क्रमांक एमपी 54- 0328 लेकर आई थी, जो कि रात्रि को करीबन 12 बजे बरात लेकर गांव बंधा चन्दौली पहुंची उसी बस में दूल्हे का मामा जयपाल पुत्र बदन सिंह घोषी उम्र 20 वर्ष निवासी बगासपुरा थाना रहली भी सवार था। जैसे ही बस गांव में पहुंची मगर बिजली के तार नीचे होने के कारण बस नहीं निकल पाई, तो जयपाल ने बस पर चढ़कर तार निकाले।
इसके बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी तभी जयपाल सिंह के हाथ बस की पकड़ से छूट जाने से वह नीचे गिर गया और बस के पीछे के पहिए उसे रौंदते हुए निकल गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बस को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।