Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: श्रीमती शांति मिश्रा की पंचम पुण्यतिथि पर सुंदर कांड, भजन संध्या संपन्न

  • सेवा न्यास गतिविधियों की पुस्तक पंचम पुष्प :2021-22 का हुआ विमोचन
  • वृक्षारोपण व वाचनालय का शुभारंभ शहर के लिए अच्छे संकेत: प्रो. नीलम रिछारिया

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की प्रेरणास्रोत श्रीमती शांति मिश्रा जी की पंचम पुण्य स्मृति के अवसर पर सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। भक्तगण भावविभोर होकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के भजनों के साथ चौपाइयों का गायन करके झूमने लगे।
सेवा न्यास गतिविधियों की पुस्तक पंचम पुष्प: 2020-21 का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया।
पुस्तक विमोचन के मुख्य अतिथि  ब्रज विलास मिश्र (पूर्व ज़िला उपसंचालक आदिम जाति कल्याण विभाग सतना, अध्यक्षता श्रीमती प्रो.नीलम रिछारिया प्राचार्या शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर सी राय, शासकीय महाविद्यालय सतना, अभिनव रंजन त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का संचालन जय प्रताप गुप्ता ने किया ।

न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल जुड़कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। सेवा न्यास की उपाध्यक्ष मालती मिश्रा ने बताया कि यहॉं पर आयोजित सभी कार्य बड़े ही ढंग से हो रहे हैं। सभी टीम बधाई की पात्र हैं। उनके द्वारा स्थापित किये गये सेवा न्यास रूपी इस पौधे को वृक्ष बनाने में हम सब लगे हैं। उनके बताए ‘सेवा ही संकल्प ‘ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।अभिनव त्रिपाठी रंजन ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि बाल आपटे स्मृति वाचनालय एवं ग्रीन एम्बुलेंस इस वर्ष के दो प्रमुख वैचारिक अभियान सेवा न्यास द्वारा सतना ज़िले में प्रारंभ किया गया है ।

पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने श्रीराम दरबार की आरती उतारकर माताजी श्रीमती शांति मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। समस्त श्रद्धालुओं, भक्तों, समाजसेवियों, धर्म स्वावलंबियों का स्वागत श्रीमती मनीषा सिंह ने किया। पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय नेह निकुंज ‘बम्हनगवां, रीवा रोड सतना में आयोजित इस सभा में महिलाओं व नौजवानों की बड़ी संख्या रही। न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर बालकृष्ण शुक्ला बेटा, कमलेश्वर अग्रवाल, कामता पांडे,अर्जुन तिवारी,अरविंद सिंह पप्पू, महेंद्र तिवारी, बलराम गुप्ता, लवकुश सिंह बघेल, नीलम गुप्ता, माधवी विश्वकर्मा, श्याम लाल श्यामू, विजय दुबे, सीलम सैनी, रश्मि सैनी, प्रिया त्रिपाठी, बृजेश सिंह, शिव त्रिपाठी , लवकुश सिंह बघेल, शिवम शुक्ला श्रीमती शोभा माली, संजना सिंह, स्वाति नायक, अर्चना श्रीवास्तव अरुण शुक्ला शकुंतला मिश्रा चंदा शर्मा संस्कृति शुक्ला खुशबू सैनी एवं बम्हनगवां क्षेत्र में न्यास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *