सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में रविवार को जनपद पंचायत रामनगर के सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम राजेश मेहता, कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल एवं सीईओ जनपद लालजी ताम्रकार उपस्थित थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते द्वारा प्रधानमंत्री आवास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, संबल योजना, आयुष्मान भारत, खाद्य विभाग, लाड़ली लक्ष्मी एवं मातृ वंदना योजना, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि जनपद पंचायत रामनगर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8064 स्वीकृत हुये आवासों में से 7248 आवास पूर्ण हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 36 हजार 742 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। संबल योजना के तहत पंजीकृत 34 हजार 933 श्रमिकों में से 465 श्रमिकों को 23.25 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। इसी प्रकार आयुष्मान भारत के तहत जनपद पंचायत रामनगर में 93 हजार 168 कार्ड बनाये गये। खाद्य विभाग की योजना अंतर्गत 34 हजार 903 कार्डधारियों को लाभान्वित किया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना के तहत 11 हजार 414 लाड़लियों को लाभान्वित किया गया है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के तहत 13 हजार 827 हितग्राहियों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 17 हजार 744, किसान कल्याण योजना के तहत 15 हजार 707 तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 735 स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित किया गया है।