सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने बताया है कि हमारे पैतृक गाँव धवर्रा (नौगाँव), जिला महोबा उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 26 कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेरे विवाह के भी 25 वर्ष पूरे होंगे। हमारे मन में विचार आया कि हमें भी इस उपलक्ष्य में 25 कन्याओं के हाथ पीले करने चाहिए।
26 ज़रूरत मंद कन्याओं के शुभ विवाह एवं कन्या दान धूमधाम से करने जा रहे हैं।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कमल पटेल ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की मंत्री उषा ठाकुर एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों, विधान परिषद सदस्यों ने कन्याओं के विवाह अवसर पर उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंट कर किया।
इस दौरान पुस्तक का विमोचन किया गया एवं प्रमिला-डॉ. राकेश मिश्र ने सभी अतिथियों को पुस्तक भेंट कर वर पक्ष एवं पक्ष के मंडप में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करवाएं।
‘इस अवसर पर डोली चढ़कर दुल्हन ससुराल चली’ गीत सुनकर उपस्थित जनों की आंखें नम हो गई। वैदिक रीति रिवाज रस्म के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ यथाशक्ति यथासंभव भेंट देकर वर पक्ष एवं वधू पक्ष को गुरु जनों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया व बेटियों को अपने ससुराल के लिए विदा किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर न्यास की स्वच्छता प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह, हरा भरा सतना अभियान प्रमुख जहान्वी त्रिपाठी, न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू , संस्कृति प्रभारी विजय दुबे, सुशील द्विवेदी, विनायक श्रीवास्तव, हरिनारायण शर्मा, अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, खेल प्रभारी रवि द्विवेदी, बृजेश सिंह, नितिन मिश्रा, नीलम गुप्ता, रश्मि सैनी, माधवी विश्वकर्मा, एवं समस्त न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।