Sunday , November 24 2024
Breaking News

Vivah Muhurat: 15 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहूर्त, जुलाई तक लग्‍न के 56 दिन

Vivah Muhurat 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विवाह समारोहों के आयोजन पर बहुत असर पड़ा है। लेकिन इस बार हालात काबू में हैं इसलिए शादी के आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। लग्न को देखते हुए इन दिनों सभी शहर और ग्रामीण इलाके के मंडियों में भी ग्राहकी की रौनक बढ़ गई है। इसी महीने 15 अप्रैल से शादी के मुहूर्त आरंभ हो रहे हैं। यह दौर 56 दिन चलेगा। यानी अप्रैल से जुलाई महीने के बीच 107 दिन होते हैं और इसके बीच 56 दिन ऐसे हैं जब लग्‍न के शुभ मुहूर्त होंगे। लग्‍न के अधिक दिन होने से इस बार शादी का बाजार सज रहा है। खरीदारी के चलते बाजारों में रौनक है। वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए हर तरह की शेरवानी एवं कढ़ाईदार रंगीन लहंगों के अलावा कई डिजाइनों में ज्वेलरी की भी दुकानें सज चुकी हैं।

हलवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्य की बुकिंग जोरों पर

इस साल लग्न में तेजी होने के कारण हलवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्‍य सभी अहम सेवाओं की बुकिंग पहले से ही पूरी की जा चुकी है। जून व जुलाई माह की बुकिंग को लेकर अब आयोजक सक्रिय हो गए हैं। हाल ये है कि लोग निर्धारित रेट से भी अधिक दाम देने को तैयार हैं लेकिन इसके बावजूद बुकिंग नहीं मिल पा रही है। कई वर पक्ष के लोग बैंड-बाजा, वाहन, हलवाई की बुकिंग के लिए अब अन्‍य शहरों का रूख करने लगे हैं।

वर्ष 2022 में किस माह किस दिन हैं विवाह मुहूर्त

  • अप्रैल-15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27
  • मई- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31
  • जून- 1, 5, 6, ,7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
  • जुलाई- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

 विवाह सामान का बाजार भाव

  • शेरवानी- 2000 से 20 हजार तक
  • मौर- 150 से 350 रुपये तक
  • वरमाला- 300 से 500 रुपये तक
  • लहंगा-चुनरी- 3000 से 40 हजार तक
  • पगड़ी- 100 से 500 रुपये तक
  • जयमाल थाली- 150 से 250 रुपये तकसिल्क साड़ी- 3000 से 10 हजार तक
  • सिंहोरा- 125 से 400 रुपये तक

 

About rishi pandit

Check Also

किसी के मन की बात को आसानी से समझने के लिए समझें बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *