Sunday , May 5 2024
Breaking News

Heat Wave Alert: इस बार देश में भीषण गर्मी, कई शहरों में 40 पार तापमान, जानिये इसका कारण

National heat wave alert this time scorching heat in the country temperature exceeds-40 in many cities know the reason: digi desk/BHN /नई दिल्ली/इस बार गर्मी का प्रकोप कुछ ज्‍यादा ही देखने को मिल रहा है। मार्च महीने में देश के सभी मैदानी इलाकों में शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार हो गया। बुधवार को देश में सबसे अधिक तापमान महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में 44.2 और अकोला में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिचमी उत्‍तर प्रदेश व पूर्वी राजस्‍थान में तापमान लगातार तीन दिनों तक 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब महाराष्‍ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मार्च में एक दशक में तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा रहा। इन सभी इलाकों में गर्मी का नया रिकार्ड बना है। स्‍काईमेट के महेल पलावत का कहना है कि देश में इस गर्मी के लिए पाकिस्‍तान व थार से आने वाली गर्म हवाएं जिम्‍मेदार हैं। पाकिस्‍तान और थार मरुस्‍थल से आ रही गर्म हवा और शुष्‍क मौसम के चलते भारत में तापमान का रिकार्ड टूटा है।

कहां कितना रहा तापमान

दिल्‍ली में 15 मार्च के बाद तापमान सामान्‍य से 5-10 डिग्री अधिक है। गुरुग्राम में रिकार्ड तापमान 40.5 डिग्री रहा। फरीदाबार में एक सप्‍ताह के अंदर तापमान 41.1 डिग्री रहा। यह एक रिकार्ड है। पंजाब के मुक्‍तसर में बुधवार को तापमान 40.3 डिग्री से अधिक रहा। राजस्‍थान के 28 क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। उत्‍तर प्रदेश के 18 प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। उत्‍तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया।

आगे क्‍या है संभावना

जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, हिमाचल में 19 से 27 मार्च तक तापमान 9 से 10 डिग्री ज्‍यादा रहा। मैदानी इलाकों में 13 से 19 मार्च हीटवेव शुरू हुआ। 27 मार्च से इसका दूसरा दौर शुरू हुआ। पश्चिम राजस्‍थान, गुजरात विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा और तेलंगाना में मार्च के महीने में दो से तीन द‍िनों तक तापमान 40 डिग्री के पार जाता था। इस बार स्थिति थोड़ी भिन्‍न है। इसलिए अगले 15 दिनों तक लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद कम है। इस दौरान गर्म हवाएं चलेंगी।

भीषण गर्मी की यह है वजह

मौसम विभाग के वैज्ञानिक दह‍िया का कहना है कि ला-नीना के चलते उत्‍तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ी है। उन्‍होंने कहा प्रचंड गर्मी के दो कारण नजर आ रहे हैं। लांगटर्म में यह वर्ष भी ला-नीना वर्ष है। ऐसे में वर्षो में सर्दी बहुत पड़ती है। मार्च में तापमान सामान्‍य से 8-10 डिग्री तक बढ़ जाता है। प्रचंड गर्मी का दूसरा कारण यह है कि अभी उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में एंटी साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव है।

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड के मसूरी में आज एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने से दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

मसूरी उत्तराखंड के मसूरी में शनिवार तड़के एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *