Saturday , May 18 2024
Breaking News

Bank Holidays in April: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए डेट 

Bank Holidays in April 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जल्द ही मार्च माह खत्म होने वाला है और अप्रैल माह में यदि आपको बैंक से संबंधित जरूरी कार्य है तो आपको बता दें कि अप्रैल माह में बैंकों में कुल 15 के आसपास अवकाश रहेगा और हालांकि बैंक में छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगी। ऐसे में अपने बैंक संबंधित काम करने से पहले छुट्टियों की ये लिस्ट जरूर देखें ले ताकि ऐन वक्त पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। अप्रैल माह में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्योहारों के चलते अगले महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशेष अवसरों की अधिसूचना पर भी होते हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती है। अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन बैंकिंग अवकाश होते हैं। यहां देखें बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट –

1 अप्रैल – बैंक खातों का वार्षिक समापन – लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा / उगादि महोत्सव / नवरात्रि का पहला दिन / तेलुगु नव वर्ष / साजिबू नोंग पम्बा (चेरोबा) – बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद।

3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल- सरहुल-रांची में बैंक बंद रहेंगे।

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन – हैदराबाद में बैंक बंद।

9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल- डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नव वर्ष/चिरोबा, बीजू महोत्सव/बोहर बिहू- शिलांग और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद रहे।

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नव वर्ष/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू- श्रीनगर को छोड़कर जयपुर, जम्मू और अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहे।

16 अप्रैल – बोहाग बिहू – गुवाहाटी में बैंक बंद

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 21 अप्रैल – गड़िया पूजा – अगरतला में बैंक बंद रहे।

23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल-शब-ए-कद्र/जमात-उल-विदा-जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहे।

अप्रैल माह में होंगे दो लंबे वीकेंड

अप्रैल में 2 लंबे वीकेंड आने के कारण आप अभी से छुट्टियां प्लान कर सकते हैं। दरअसल 1 अप्रैल को बैंक खातों का वार्षिक समापन होता है, इसलिए अवकाश रहेगा, वहीं 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा का त्योहार है और फिर 3 अप्रैल को रविवार है। इसका मतलब है कि अप्रैल माह की शुरुआत ही लॉन्ग वीकेंड के साथ होगी। दूसरा लॉन्ग वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है।

 

About rishi pandit

Check Also

चुनाव प्रचार चरम पर होने के बावजूद डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल की खपत लगभग स्थिर

चुनाव प्रचार चरम पर होने के बावजूद डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल की खपत लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *