Thursday , November 28 2024
Breaking News

Russia ukraine war: Joe biden ने पुतिन को बताया एक हत्यारा तानाशाह, रूस ने किया पलटवार

Russia Ukraine War Update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यूक्रेन में रूस के हमले थम नहीं रहे हैं। रूसी सेना की 22वें दिन भी राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में कार्रवाई जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक हत्यारा तानाशाह बताया है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि मुझे लगता है कि प्रेसिडेंट की टिप्पणियां ही पर्याप्त है। हमने टीवी पर एक अन्य देश में हमले का नृशंश बर्बर को देखा। वह उसके आधार पर बोल रहे थे।

जो बाइडेन ने कहीं ये बात

यूएस राष्ट्रपति ने यूक्रेन में हुई तबाही पर कहा कि ये ज्यादतियां है। यह दुनिया के लिए आक्रोश की बात है। पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका अपने सहयोगियों व साझेदारों के साथ मिलकर इस प्रयास का नेतृत्व कर रहा है।’ बड़े स्तर पर सुरक्षा व मानवीय सहयोग मुहैया करा रहा है। जो बाइडेन ने आगे कहा कि यूक्रेन को उपलब्ध कराए गए सुरक्षा पैकेज में 800 विमान रोधी प्रणालियां शामिल हैं। इससे पहले बाइडेन ने 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि का ऐलान किया था। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम रूस पर दबाव बढ़ाना जारी रखेंगे। जब तक कि वह युद्ध को समाप्त नहीं कर देता। हम यूक्रेन के लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

रूस ने दिया जवाब

मास्को स्थित रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन ने जो बाइडन के बयान को अक्षम्य बताया। रूस की समाजार एजेंसी तास के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हम ऐसे किसी राष्ट्र अध्यक्ष की बयानबाजी को अस्वीकार्य करते हैं। जिनके बमों से दुनिया में हजारों लोगों की मौत हुई है।

12 की मौत 34 लोग घायल

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं पर हमलों से 12 की मौत और 34 लोग घायल हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेबियन ने कहा कि हेल्थ केयर पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हैं। वे लोगों को तत्काल आवश्यक देखभाल से वंचित करते हैं। टेड्रोस ने कहा कि केवल 40 प्रतिशत यूक्रेनी आबादी के टीकाकरण के कारण देश में कोविड-19 महामारी के प्रभाव को भी बढ़ा रहा है।

यूक्रेनी एक्ट्रेस ओक्साना श्वेत्स की मौत

यूक्रेनी एक्ट्रेस ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई। ओक्साना की मौत की पुष्टि उनकी मंडली यंग थिएटर ने एक बयान जारी कर की। अभिनेत्री 67 वर्ष की थी।

 

About rishi pandit

Check Also

एस जयशंकर ने की इटली, जापान, दक्षिण कोरिया के समकक्षों से मुलाकात

फ़िउग्गी (इटली)/नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के फ़िउग्गी में जी 7 विदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *