Friday , May 17 2024
Breaking News

Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खबर, रिचार्ज और बिल पेमेंट पर मिलेगा 25% कैशबैक और अमेजन वाउचर

Trade bharti airtel and axis bank partner for financial services launch co branded credit card: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है। कंपनी ने प्रमुख बैंकिंग संस्थान एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ हाथ मिलाया है। वह भारतीय बाजार के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। नए कार्ड का नाम एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) है। यह एयरटेल के 340 मिलियन ग्राहकों के लिए विशेष लाभ के साथ आता है। इस कार्ड से यूजर्स को बाय नाउ पे लेटर, प्रे-एप्रूव्ड इंस्टेंट लोन और बिल पेमेंट पर कैशबैक जैसे कई छुट मिल रही है। आइए जानते हैं एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदों के बारे में।

ये हैं एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मिलने वाले फायदे 

1. किसी भी एयरटेल डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर और एयरटेल ब्लैक भुगतान पर 25% कैशबैक।

2. जोमैटो, स्विगी और बिगबास्केट पर 10% कैशबैक मिलेगा।

3. एयरटेल थैंक्स एप के जरिए बिजली, पानी का बिल और गैस भुगतान पर 10% कैशबैक।

4. अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक

5. कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर एक्टिवेशन पर 500 रुपए का अमेजन ई-वाउचर।

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

सभी पात्र ग्राहक एयरटेल थैक्स एप के माध्यम से एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा साझेदारी का विस्तार करने के लिए, एक्सिस बैंक भारती एयरटेल की डिजिटव सेवाओं जैसे एयरटेल आईक्यू का लाभ उठाएगा। जो वीडियो, स्ट्रीमिंग, वॉयस, वर्चुअल कॉन्टैक्स सेंटर सॉल्यूशंस और कॉल मास्किंग सेवाओं को बढ़ाता है। इसके अलावा एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कंपनिया भविष्य में डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विस में सहयोग करेंगी। यह एयरटेल और एक्सिस बैंक दोनों के लिए सार्थक साझेदारी साबित होगी। इस कदम से कंपनियों को अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने को मिलेगा। बता दें भारती एयरटेल एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो अपने ग्राहकों को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की पेशकश करती है।

About rishi pandit

Check Also

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये एलआईसी को सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *