Sunday , April 28 2024
Breaking News

Rewa: अन्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का समापन   

  •       पूर्वाचंल यूनिवर्सिटी बनी चैम्पियन           
  •      जौनपुर प्रथम , एल.एन. मिथिला द्वितीय , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय तृतीय , कलकत्ता विश्वविद्यालय चतुर्थ रहा 

 

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित अर्न्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट ( म . ) प्रतियोगिता का लीग मैच में वी.बी.एस. पूर्वाचंल , जौनपुर और मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच खेला गया जिसमे जौनपुर के कप्तान ने टास जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया रीवा संस्कृति 5 अन्यना 66 , पूजा मिश्रा 33 साक्षी 11 कुल टीम ने 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में वी . बी . एस . पूर्वाचल जौनपुर की टीम 32.2 ओवर में 150 रन 4 विकेट खोकर बना लिये । समापन के दौरान पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य, अध्यक्षता कुलसचिव डा. सुरेन्द्र सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील तिवारी, प्रो . दिनेश कुशवाहा, प्रो. मृणाल श्रीवास्तव, प्रो. अंजली श्रीवास्तव, डी.सी. गुप्ता, आयोजक सचिव प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार मिश्रा,  डा. गायत्री  शुक्ला, सुश्री रुकमणी द्विवेदी, डा. राहुल शर्मा, विजय सिंह,  शमशेर अली , विजय प्रताप सिंह,  अमरजीत सिंह, उपास्थित रहें।

खिलाड़ियों को प्रथम , द्वितीय , तृतीय , चतुर्थ स्थान के टीमो को पुरस्कार वितरित किया गया । पूर्वाचंल विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान, एल.एन. मिथिला द्वितीय स्थान , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय , रीवा तृतीय , कलकत्ता विश्वविद्यालय कलकत्ता चतुर्थ स्थान पर रही । बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेट अन्यना सिंह , अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय , रीवा रही । मुख्य अतिथि ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को आलइंडिया प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। अध्यक्षीय उदबोधन मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त सदस्यो को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।  इसके साथ ही मीडिया और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जो भी पुरस्कार प्रदान किये व सभी बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से प्राप्त हुए एवं बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेट का पुरस्कार गुप्ता स्टोर द्वारा प्रदान किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व छात्र प्रेम शंकर भार्गव, जो बी.सी.सी. आई ( राष्ट्रीय स्तर ) का अंपायर बनने और पूजा मिश्रा को रणजी मध्य प्रदेश महिला टीम में चयनित होने पर दोनो का शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा माननीय कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *