Saturday , May 3 2025
Breaking News

Satna: लोक अदालत में बिजली प्रकरणों की मूल राशि पर मिलेगी 30 फीसदी तक की छूट

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशनानुसार 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जायेगा। लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों की सिविल दायित्व मूल राशि पर तीस फीसदी तक छूट दी जाएगी, ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में समझौता किया जाएगा।

प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निराकरण के लिए निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी। उन्होने बताया कि प्री-लिटिगेशन स्तर सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों में आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व, अपराध शमन राशि एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग पहली बार किए जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। यदि आवेदक के अन्य कोई कनेक्शन भी है, तो वहां की राशि पूर्ण जमा होना चाहिए।

दिव्यांगजनो के लिये परीक्षण शिविर 10 एवं 11 मार्च को

प संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड सतना द्वारा जनपद पंचायतों एवं निकाय के ऐसे दिव्यांगजनों के लिये परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिन्हें कृत्रिम हांथ, पैर एवं कैलीपर्स की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों की माप एवं परीक्षण बी.एम.व्ही.एस.एस जयपुर की टीम द्वारा 10 एवं 11 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड सतना के बैडमिंटन कोर्ट में किया जायेगा। परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों को 12 एवं 13 मार्च को कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स का वितरण किया जायेगा।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव आज

कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 10 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें माईलैन लैबोरेट्रीज द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राईव में इंजीनियरिंग ट्रेड में शासकीय आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को मान्य स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधायें दी जायेंगी। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

शांति समिति की बैठक 12 मार्च को

होली के पर्व पर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी एसडीएम और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को भी अपने स्तर से अनुभाग स्तर की शांति समितियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *