Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: सतना में चालू होगा रेलवे का क्लाक रूम, बाहरी यात्री नहीं होंगे परेशान 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना काल में बंद हुई रेलवे की क्लाक रूम सुविधा अब एक बार फिर शुरू होने जा रही है। क्लाक रूम यानी अमानती सामान गृह जहां दूसरे शहरों से आए यात्री अपना कीमती सामान सामान्य शुल्क देकर सुरक्षित रख सकते हैं। जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सतना रेलवे स्टेशन में भी बंद पड़ी इस सुविधा को दोबारा चालू किया जा रहा है। जिससे बाहरी यात्रियों को अब राहत मिलेगी और उन्हें अपने कीमती सामान की चिंता नहीं करनी होगी। सतना आने वाले यात्रियों में पर्यटक भी होते हैं जो कि मैहर, चित्रकूट जाने के लिए विशेष तौर पर सतना उतरते हैं। ऐसे में अगर उनके पास अधिक सामान हो तो वे रेलवे की क्लाक रूम की सेवा लेते हैं लेकिन कोरोना काल के बाद से यह सेवा अस्थाई रूप से रेलवे ने बंद कर दी थी जिससे ऐसे यात्रियों को अधिक समस्या होती थी।

रेलवे बोर्ड ने दिए निर्देश 

सतना सहित जबलपुर मंडल के अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों में भी क्लाक रूम दोबारा चालू होने की जानकारी है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय में बने रेलवे क्लॉक रूम को दोबारा शुरू करने का निर्देश रेलवे बोर्ड से प्राप्त हुआ है। जिसमें सतना सहित जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, मैहर, रीवा, नरसिंहपुर, पिपरिया आदि स्टेशनों के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे यात्रियों के लगेज को रखने के क्लॉक रूम को पुनः यथाशीघ्र प्रारंभ करें। जिससे कि यात्रियों को अपना लगेज रखने की सुविधा प्राप्त हो सके।

15 रुपये प्रति बैग मिलती है सेवा 

रेलवे द्वारा 15 रुपये की राशि के भुगतान पर प्रति बैग को रेलवे के क्लाक रूम में 24 घंटे तक रखने की सुविधा यात्रियों को सुलभ कराई जाती है। इस सुविधा के तहत रेलवे क्लाक रूम में खान-पान की वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी सामग्रियां स्वीकार की जाती है। इसमें यात्रियों का सामान पूरी सुरक्षा से रखा जाता है। क्लाक रूम में सामान रखने के बदले एक रसीद दी जाती है, जिसको दिखाने पर यात्री अपना सामान दोबारा हासिल कर सकते हैं। रसीद में उस वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के हस्ताक्षर होते हैं। जब तक यात्री इस रसीद को नहीं दिखाता तब तक सुरक्षा की दृष्टि से सामान वापस नहीं दिया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *