Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत की विद्युत अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ प्रि-सिटिंग संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने गुरुवार को एडीआर भवन में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रिलिटिगेशन संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस संबंध में सचिव श्री तिवारी ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किया जा सके, इसके प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को नोटिस तामीली समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री अमित केवट, ईई रविशंकर मिश्रा, जितेश श्रीवास्तव, डीके गौतम, प्रतीक तिवारी सहित एमपीईबी के अधिकारी एवं पैनल लायर्स उपस्थित रहे।

प्रिलिटिगेशन स्तर पर 30 और लंबित मामलों में 20 प्रतिशत की छूट

सचिव अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि जिन उपभोक्तओं के बिजली के बिल लंबित हैं। ऐसे उपभोक्ता नेशनल लोक अदालत के माध्यम से राज्य शासन द्वारा घोषित की गई प्रिलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों में 30 प्रतिशत एवं लंबित मामलों में 20 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। उन्होने बताया कि इसी प्रकार संपत्तिकर एवं जलकर प्रभार एवं करों के अधिभार में शासन स्तर से मिलने वाली छूट का फायदा उठा सकते हैं।

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान 7 मार्च से

प्रदेश में शाला त्यागी बालिकाओं को पुनः अपनी शिक्षा नियमित करने के उद्देश्य से महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 7 मार्च 2022 से ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ के लिए अभियान का मुख्य उद्देश्य 11 से 14 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं को पहचान कर उनको स्कूलों में पुनः प्रवेश सुनिश्चित कराना है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में शुरू किए गए ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ अभियान का सम्पूर्ण लक्ष्य बालिका के जन्म का उत्सव मनाना और उनको शिक्षित कर सक्षम बनाना है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा शाला त्यागी किशोरियों को तीन सौ दिवस तक प्रोटीन, कैलोरी युक्त टेक होम राशन दिए जाने का भी प्रावधान है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अप्रैल माह में आँगनवाड़ी केन्द्रों का सर्वे कराया जाता है। इसमें 11 से 14 वर्ष की ऐसी किशोरियों की जानकारी एकत्र की जाती है, जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है शाला में एडमिशन नहीं लिया है, एक बार एडमिशन तो लिया है परंतु शाला नहीं जा रही या कुछ समय जाकर शाला जाना बंद कर दिया है। ऐसी हितग्राही बालिकाओं को टेक होम राशन दिया जाता है।

राष्ट्रीय मतदाता प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य है आयोजित की जा रही है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिये जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में, शैक्षणिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने समस्त विकासखंडो के सीईओ जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को सूचित किया है कि अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर जिला निर्वाचन कार्यालय से पोस्टर प्राप्त करना सुनिश्चत करें और इस संबंध की गई कार्यावही से कार्यालय को अवगत कराना भी सुनिश्चित करें।

मोटराईज्ड ट्राइसायकल एवं सहायक उपकरणों का वितरण 7 मार्च को

दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में 7 मार्च को जिले के पंजीकृत दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में दिव्यांगो को अन्य उपकरणों का भी वितरण किया जायेगा। नये दिव्यांगों के लिये परीक्षण कैंप भी आयोजित होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर, शासन की स्व-रोजगार योजना एवं रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। वितरण कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।

सांसद गणेश सिंह ने जानकारी दी कि जिले में पहले भी हजारो दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल का वितरण किया गया है। 7 मार्च के वितरण कार्यक्रम में 402 ट्राइसायकिल का वितरण किया जायेगा। जो एलिम्को कंपनी कानपुर भारत सरकार की एडिप योजना एवं सांसद मद के साथ-साथ आईओसीएल, प्रिज्म सीमेंट, बिरला सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट एवं रिलायंस सीमेंट के सीएसआर मद की सहायता से तैयार की गई हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *