कलेक्टर ने खुले बोरवेल के संबंध में एसडीएम को दिए निर्देश
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजय कटेसरिया ने जिले के समस्त एसडीएम को खुले बोरवेल के संबंध में जरुरी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हंै।
जिला दण्डाधिकारी ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग एवं नगरीय निकायों और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए गए बोरवेल कई स्थानों पर खुले रहने के कारण आकस्मिक घटनाएं घटती है। कलेक्टर द्वारा खुले बोरवेल के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के लिए कैप लगाकर आवश्यक रुप से बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कोई भी बोरवेल खुले न रहें। यदि कोई बोरवेल खुले हैं, तो उनको कैप से आवश्यक रूप से बंद कराएं। जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। उन्होेंने चेतावनी दी है कि बोरवेल में गिरने से भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी।