Sunday , May 4 2025
Breaking News

Rewa: सराफा व्यापारी पर हमला कर बदमाश 15 लाख के जेवर भरा बैग लूट ले गए

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा के लौर थाना अंतर्गत सराफा व्यापारी पर प्राण घातक हमला कर बदमाश जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना में घायल व्यापारी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लौर ने बताया है कि देवतालाब बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को ओवर ब्रिज के नीचे चार बदमाशों ने घेरकर रॉड से हमला बोल दिया। जब व्यापारी सड़क में गिर गया तो सोना-चांदी से भरे बैग को बदमाश छीन कर फरार हो गए।

इधर वारदात के कुछ ही देर बाद व्यापारी का पुत्र भी पहुंच गया। जिसकी नजर अपने पिता पर पड़ी तो उसने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल व्यापारी को एसजीएमएच रीवा भेज दिया था। जहां उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं लौर पुलिस एसपी के निर्देश पर हाईवे में घेराबंदी कर अज्ञात बदमाशों को खोज रही है।

लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि गत मंगलवार की रात बाजार से नदंलाल सोनी (55) निवासी बहेरहा कला सेमरिया देवतालाब स्थित बाजार की दुकान बंद कर घर जा रहा था। जो अपने साथ फेरी वाले बैग में 10 किलो चांदी के आभूषण व 250 ग्राम सोने की ज्वेलरी सहित कुछ नकदी लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह लौर थाने व मउगंज की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचा तो चार बदमाश पहले से खड़े दिखे। जिन्होंने उसके सिर पर हमला कर मोके से आभूषण से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

व्यापारी के सिर पर किया था हमला

घायल व्यापारी के पुत्र ने बताया कि ब्रिज के अधेरे में खड़े अज्ञात बदमाशों ने लोहे की रॉड से व्यापारी पर हमला किया था। गनीमत यह थी कि वह हेलमेट पहने हुए थे। ऐसे में सिर की जगह हाथ पैर में चोंट आई है। घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि अज्ञात बदमाशों ने पहले ही व्यापारी की रेकी की थी । रेकी करने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

डॉक्टर बता रहे हैं हालत सामान्य 

हाईवे के ब्रिज के नीचे बड़ी लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची लौर पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से नदंलाल सोनी को रीवा एसजीएमएच इलाज के भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर व्यापारी की हालत अब सामान्य बता रहे हैं।

पुत्र ने किया 15 लाख की लूट का दावा 

व्यापारी के पुत्र रावेन्द्र सोनी का दावा है कि 10 किलो चांदी, 250 सोना सहित कुछ नगदी बैग में थी। जिसे बदमाश छीनकर भाग गए है। उक्त बैग में 14 लाख रुपये का सामान गया है। इधर लूट की वारदात को एसपी ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने मनगवां एसडीओपी केएस द्विवेदी को हाईवे में नाकाबंदी के निर्देश दिए है। इस मामले में लौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *