रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा-139 के लाही नहर में शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की आधी रात जल समाधि हो गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस की माने तो दुर्घटना के बाद घायल ने बराती को अवगत कराया था। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर 100 डायल को जानकारी दी। हादसे की सूचना के बाद जवा थाना प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही तुरंत नहर में उतर कर डूबे युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद रीवा के संजय गांधी स्मृति अस्पताल रेफर कर दिया है।
जवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजभान सिंह ने बताया कि रविवार की शाम सलैया थाना नारीबारी यूपी की बारात जवा थाना अंतर्गत डोरी गांव आई थी। जहां देवानंद केशरवानी( 21) निवासी बरूआ अमिलकोनी थाना चाकघाट, आशीष केशरवानी (23) निवासी बरूआ अमिलकोनी थाना चाकघाट और उनका दोस्त सत्यम कश्यप (22) पुत्र कामता निवासी बांदा जिला उप्र वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शादी का जयमाला संपन्न होने के बाद तीनों दोस्त शनिवार-रविवार की रात 12.30 बजे अपनी बाइक में सवार होकर चाकघाट लौटने लगे।