Sunday , June 30 2024
Breaking News

Sports: बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी

Sports news patna: digi desk/BHN/पटना/ बिहार के युवा बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने करियर के पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 341 रन बनाकर विश्व रिकार्ड बना दिया है। सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन समेत पूरी दुनिया के किसी भी क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास के अपने डेब्यू मैच में इतने रन नहीं बनाए थे। कोलकाता में रणजी ट्रॉफ़ी के प्लेट ग्रुप का यह मैच मिजोरम और बिहार के बीच खेला जा रहा है।

इस मैच में बिहार के 22 साल के बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने शुक्रवार को कल की 136 रनों की अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने महज 405 गेंदों में 341 रन ठोक डाले, जिसमें 56 चौके और दो छक्के शामिल थे। रणजी ट्रॉफ़ी के पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साकिबुल गनी से पहले मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम था।

उन्होंने ​दिसंबर 2018 में हैदराबाद के ख़िलाफ़ इंदौर में नाबाद 267 रन बनाए थे। उनसे भी पहले, मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने भी अपने पहले मैच में 260 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे साकिबुल की शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 686 रन बनाकर​घोषित कर दी।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय महिला हॉकी टीम के 33 संभावित सदस्यों का ऐलान

बेंगलुरु,  हॉकी इंडिया ने 33 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की। टीम के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *