रीवा,सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार जारी है। ऐसे में दोनों देशों के बीच जल्द ही जंग होने की आशंका जताई जा रही है। एक दिन पूर्व ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे दी थी। वहीं यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में इंडियन एंबेसी तैयारियों में जुटा हुआ है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों में एक नागरिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी है।यूक्रेन में फंसे रीवा के प्रज्जवल तिवारी ने ह्वाट्सएप कॉलिंग से अपने पिता बुद्घीसागर तिवारी निवासी रामबाग थाना जवा से बात कर वहां के हालात की जानकारी दी है। प्रज्वल ने कहा कि आगे क्या होगा बता नहीं सकता। जिसके बाद से परिजन परेशान हैं। अब पिता की भी बेटे से बात नहीं हो पा रही है। बताया गया है कि प्रज्वल तिवारी के पिता गांव में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं उनके तीन संतानों में प्रज्वल तिवारी सबसे बड़ा पुत्र है जबकि उनकी अन्य दो संतानो में जिसमें पुत्र पुत्री शामिल हैं। बताया गया है कि उनका पुत्र तरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी मैं एमबीबीएस सेकंड ईयर का छात्र है जो कि तकरीबन 16 महीने से वहां हॉस्टल में रह रहा है रूस की चेतावनी के बाद वहां के हालात काफी खराब हो गए हैं।
रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स की धड़कने बढ़ी हुई हैं ऐसे में रीवा जिला के छात्र प्रज्जावल तिवारी भी वहां फंसे हैं। उज्जावल यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां हालात गंभीर बनी हुई है। यहां कल क्या होगा इसका कुछ पता नहीं है।
दूरसंचार सेवाएं प्रभावित
इंटरनेट मीडिया की माने तो वहां चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए दूरसंचार एवं तत्काल प्रभाव से ठप्प कर दी गई हैं। वीडियो को वीडियो तथा इंटरनेट मीडिया को भी बैन किया गया है यूक्रेन सरकार ने हमले के डर से टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विसेज पर रोक लगाई है।