सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर थाना अंतर्गत देवी जी चौकी क्षेत्र में स्थित चमेली मैरिज गार्डन से विवाह समारोह के दौरान 20 लाख रुपये के गहने से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात 11 बजे के आसपास की है जिसकी शिकायत देवीजी चौकी में की गई है। इस मामले में अब तक पुलिस ने एफआइआर नहीं की है।
पुलिस पूरे मामले की तस्दीक कर रही है जिसके बाद मामले की कायमी की जाएगी। घटना मैहर कन्या शाला के प्राचार्य की पुत्री की शादी का है जहां चमेली मैरिज गार्डन में 20 लाख के जेवर से भरा बैग चोरी होने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त बारात घर मे किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी व्यवस्था नहीं है और न ही सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी।
घटना जयमाला के बाद हुई जिसमें जयमाला के बाद परिजन लड़की की वृद्ध दादी के पास तीन बैग रखकर फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर गए और जब वापस आए तो बैग गायब थे जिसके बाद सभी के होश उड़ गए। लड़की पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में दी है जिसमें बताया जा रहा है कि बैग में 20 लाख रुपये के जेवरात व नकदी थी जिसमे 5 तौले सोने का हार, 5 तौले का कंगन, नथ, बेंदी, पायल, अंगूठी, सोने की सलाई शामिल है। पूरे घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है। घटना के बाद मैहर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लड़की को बिना गहने के ही गुरुवार को विदा किया गया।