Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: सर्दी – खांसी- जुकाम होने पर पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आमतौर पर देखा गया है कि मरीज घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते रहते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिससे स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और बढ़कर जटिल हो जाती है।
ऐसे लोंगो को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर कोविड-19 की जांच पॉजीटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सलाह दी है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अथवा कोविड-19 की जांच करवाकर समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ हों। कोरोना के दृष्टिगत ऐसे व्यक्ति भीड़-भाड़ में न जायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें। हाथों को सैनेटाइज करते रहना अथवा हाथों को साबुन से धोते रहने जैसी आवश्यक सावधानी बरतें।

7 फरवरी का कोविड वैक्सीनेशन प्लान

15 से 18 वर्ष के किशोरों एवं 18 वर्ष से अधिक आर्यु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड महामारी से सुरक्षा चक्र प्रदान करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित केन्द्रों में 7 फरवरी को सतना शहरी क्षेत्र एवं विकासखंड स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सतना शहरी क्षेत्र अंतर्गत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरो के लिये कन्या धवारी स्कूल, सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, आदित्य इंग्लिश स्कूल, द लवडेल स्कूल बगहा, प्रियंवदा बिड़ला स्कूल, स्कॉलर होम कॉलेज डालीबाबा, शासकीय स्कूल धवारी, विनायक स्कूल सिविल लाईन, आईपीपी-6 सतना, पीएसची धवारी, टिकुरिया टोला, हनुमान नगर, संजीवन हास्पिटल पतेरी, संजीवन हास्पिटल कामता टोला एवं संजीवन हास्पिटल उतैली में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये आईपीपी-6 सतना, पीएचसी सिंधी कैंप, हनुमान नगर, धवारी, टिकुरिया टोला, संजीवन हास्पिटल बरदाडीह, संजीवन हास्पिटल पतेरी, संजीवन हास्पिटल कामता टोला एवं संजीवन हास्पिटल उतैली में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विकासखंडो के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर सोमवार को रामनगर में

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 7 फरवरी को विकासखंड रामनगर के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर लखनऊ उ.प्र. के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा।

सर्पदंश से मृत्यु पर 4 लाख की सहायता

अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर एसके गुप्ता ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के अनुसार तहसील रघुराजनगर अंतर्गत डेहुंटा निवासी सभाराज कुशवाहा को पुत्री की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा

आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं सभी को प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *