Corona third wave seems to be ending in india know how many cases came in 24 hours: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 20,478 केस कम आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
एक्टिव केस और मौत के आंकड़े घटे
जानकारी के अनुसार एक दिन में कोरोना से 2,13,246 मरीज ठीक हुए हैं और 865 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। पोजिटिविटी दर भी अब 7.42 फीसद पर आ गई है। बीते दिन 2,30,814 कोरोना मरीज ठीक हुए थे और 1059 लोगों की मौत हुई थी। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 12,25,011 हो गई है। जबकि कोरोना से देशभर में कुल मौतें अब 5,01,979 हो गई है।
73 करोड़ लोगों को लगी दोनों डोज
देश में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक कुल टीकाकरण की संख्या 1,69,46,26,697 डोज पर आ गई है। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 72.92 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है यानी इनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अब तक 95.04 करोड़ लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 1.40 करोड़ सतर्कता डोज भी लगाई है।