सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को जनवरी-फरवरी 2022 का खाद्यान्न एक साथ नहीं देने, समय पर दुकान नहीं खोलने और हितग्राहियों से अभद्रता करने की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के विक्रेता को तत्काल प्रभाव से वितरण के कार्य से निलंबित कर दिया है। इस कार्य हेतु उचित मूल्य दुकान खोडरी के विक्रेता को वितरण कार्य हेतु आदेशित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान चितहरा के कार्डधारियों, उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, केरोसीन, शक्कर का वितरण आगामी आदेश तक सेवा सहकारी समिति हिरौंदी अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान खोड़री के विक्रेता द्वारा ग्राम चितहरा से किया जायेगा।
सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर एक फरवरी से
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जिले के समस्त विकासखंडो के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर लखनऊ उ.प्र. के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में आवासीय प्रशिक्षण के लिये 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त विकासखंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि भर्ती शिविर में अर्हताकारी ग्रामीण बेरोजगार युवकों को नियत तिथि में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 1 फरवरी को विकासखंड सोहावल में, 2 फरवरी को नागौद में, 3 फरवरी को उचेहरा में, 4 फरवरी को अमरपाटन में, 7 फरवरी को रामनगर में, 8 फरवरी को रामपुर बघेलान में, 9 फरवरी को मझगवां में एवं 10 फरवरी को विकासखंड मैहर में सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध की विस्तृत जानकारी भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी (मो.नं. 9125973571) से प्राप्त की जा सकती है।
विभिन्न ट्रेडो के प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें
कार्यक्रम अधिकारी कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर फंडामेंटल, टैली, एकाउण्ट, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाईन, नृत्य, संगीत का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां 15 दिवस के अंदर ओइला मंदिर कैंपस मैहर में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास दिव्यांग छात्रवृत्ति का सत्यापन 31 जनवरी तक
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन का सत्यापन 31 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय और अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय को जानकारी दी गई है कि केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति के आनॅलाईन आवेदनों का संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन 31 जनवरी तक किया जाकर प्रतिवेदन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय को भेजा जाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री डॉ कुवंर विजय शाह 29 जनवरी को सतना आयेंगे
प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 29 जनवरी 2022 को प्रातः 6ः40 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे और यहां मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री डॉ शाह इसी दिन सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएमएफ न्यास की बैठक लेने के पश्चात सायं 6 बजे जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शाह 29 जनवरी को ही रात्रि 10ः20 बजे ट्रेन द्वारा खंडवा के लिये प्रस्थान करेंगे।