रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोल माइंस में चल रही गाड़ियों की एंट्री के एवज में दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए नवानगर थाना में पदस्थ आरक्षक जानकी प्रसाद तिवारी को लोकायुक्त संगठन ने मंगलवार की सुबह निगाहें मोड़ पर रंगे हाथ पकड़ा है। जहां पर ट्रिपिंग कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी में बताया गया है कि आरक्षक द्वारा ट्रांसपोर्टर उमाशंकर दुबे से एंट्री के एवज में 15 हज़ार रुपये की मांग कर रहा था।
जिसकी शिकायत उमाशंकर दुबे द्वारा लोकायुक्त एस पी रीवा से की गई थी। शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत प्रमाणित पाएगी जिस पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम का गठन कर ट्रैपिंग कार्रवाई के लिए दल को रवाना किया गया। उक्त दल द्वारा आरक्षक को 10 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।
प्रतिमाह रुपये देने की हुई थी बात
लोकायुक्त को जानकारी देते हुए फरियादी उमाशंकर दुबे ने बताया कि उक्त आरक्षक द्वारा फूल माइंस में गाड़ी चलाने के एवज में एंट्री के रूप में 15000 रुपये की मांग की जा रही थी। उक्त रुपये प्रतिमाह देने के लिए कहा गया था।