अररिया। दरोगा के प्रेम में एक महिला कांस्टेबल जो पहले से शादीशुदा थी उसने आत्महत्या कर ली। सनसनीखेज मामला बिहार के अररिया जिले के सिमराहा थाना इलाके का है जहां पर महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी ने आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि आत्महत्या मामले में एक थानेदार को ही आरोपी बनाया गया है। एसपी रविकांत ने नरपतगंज के आरोपी थानेदार किंग कुंदन को निलम्बित करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। हालांकि गिरफ्तारी के आदेश की भनक मिलते ही आरोपी थानेदार मुंशी को मोबाइल का सिम कार्ड सौंपते हुए फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल श्रुति की आत्महत्या करने के बाद उसके पति गौरव कुमार ने थानेदार पर संगीन आरोप लगाए और एफ आई आर दर्ज करवाई। मृतक महिला कॉन्स्टेबल के पति ने थानेदार पर आरोप लगाया कि श्रुति को साथ रखने का प्रलोभन देने के बाद वह अपने बच्चों का हवाला देकर मुकर गया जिसकी वजह से उसकी पत्नी श्रुति डिप्रेशन का शिकार हो गई और फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिमराहा थाना से महज 100 मीटर दूर किराए के मकान में रह रही एक महिला कांस्टेबल ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक का नाम श्रुति कुमारी है जो 2018 बैच की थी। श्रुति सिमराहा थाने में तैनात थी और शादीशुदा थी किराए के मकान में रहती थी जहां उसके पति का भी आना जाना लगा रहता था।
Check Also
हिंदू एकता पदयात्रा में बागेश्वर बाबा के पैरों में पड़े छाले, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
छतरपुर. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के …