Gold rate this is the right time to buy gold and silver as these metals become more cheaper: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अगर आप आनेवाले शादी-ब्याह के सीजन के लिए सोने के गहने खरीदना चाहते हैं या सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो ये सबसे उचित समय है। सोने की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 284 रुपये गिरकर 47440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। जबकि एक किलो चांदी 60846 रुपये में बिक रही है।
कितना सस्ता हुआ सोना
- 24 कैरेट (995) – 47, 440 रुपये / 10 ग्राम
- 22 कैरेट (916) – 43,828 रुपये / 10 ग्राम
- 18 कैरेट (750) – 35,885 रुपये / 10 ग्राम
- 14 कैरेट (585) – 27,990 रुपये / 10 ग्राम
बीते दिन की तुलना में 995 शुद्धता वाला सोना 302 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 277 रुपये सस्ता हुआ। वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 228 रुपये कम हो गए हैं। इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत गुरुवार को 178 रुपये कम हो गई है। 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी 1050 रुपये सस्ती मिल रही है।
आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों में अलग-अलग शहरों के हिसाब से अंतर हो सकता है। साथ ही इनमें टैक्स और मेकिंग चार्ज जोड़ा नहीं गया है। टैक्स आदि लगने के बाद इनकी कीमतें ज्यादा हो जाएंगी।
क्या है इसकी वजह
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, चांदी 22.34 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही है। बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतें दबाव में ट्रेड कर रही हैं। इसके पीछे वजह ये है कि अमेरिकी फेड ने जल्दी ही मुख्य ब्याज दरों को बढ़ाने का संकेत दिया है।