सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गत दिवस विज्ञापन जारी कर राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 एवं अन्य पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत 19 सहायक यंत्री (सिविल) एवं 2 सहायक यंत्री विद्युत के पदों के लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 है। इसी तरह लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी के 44 पदों के लिये भी 7 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के माध्यम से 28 रिक्त पदों की पूर्ति की जायेगी। उक्त पद हेतु 1 मार्च 2022 तक आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसी तरह जेल विभाग व्याख्याता एवं शाखा अधिकारी/संपदा प्रबंधक के पदों की पूर्ति के लिये भी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किये गये है। उक्त पदों से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी, अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री 2 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 जनवरी को शाम 5 बजे जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के किशोरों के टीकाकरण एवं स्वस्थ्य बच्चा स्पर्धा पर भी चर्चा होगी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों सहित मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि की आनलाइन जुड़ेंगे। यह संबोधन दूरदर्शन, क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल के अलावा वेवकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू-ट्यूब और ट्विटर पर देखा व सुना जा सकेगा। इसके एड्रेस निम्नानुसार है।
ूूwww.twitter.com@ChouhanShivraj, www.facebook.com@ChouhanShivraj, www.youtube.com@ChouhanShivraj, www.twitter.com@OfficeOfSSC, www.facebook.com@OfficeOfSSC एवं वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents हैं।
पशु रोग ‘ब्रूसेलोसिस’ नियंत्रण के लिए 31 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं की बीमारी ब्रूसेलोसिस को नियंत्रित करने के लिए कार्यक्रम एक जनवरी से 31 जनवरी तक लगातार संचालित किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि ब्रूसेलोसिस एक जीवाणु संक्रामक रोग है, जो पशुओं के साथ-साथ मनुष्यों को भी प्रभावित करता है। इस रोग के कारण गर्भ धारण करने वाले पशुओं का गर्भपात हो जाता है तथा पशु शीघ्र गर्भधारण नहीं कर पाते हैं। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम तथा शहरी वार्ड में गौ तथा भैंस वंशीय पशुओं के चार से छः माह के मादा शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कार्य के लिए पशुपालन विभाग द्वारा शासकीय एवं निजी टीकाकरण कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। टीकाकरण होने से पशुओं में ब्रूसेलोसिस रोग की बीमारी नहीं होगी और दूध के माध्यम से मनुष्यों में भी यह बीमारी नहीं पहुंचेगी। उप संचालक ने सभी पशुपालक एवं डेयरी व्यवसायियों से पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की है।