Tuesday , April 30 2024
Breaking News

MP: कोरोना टीकाकरण के लिए किशोर-किशोरियों की सूची उपलब्ध कराएंगे जिला शिक्षा अधिकारी

District education officers will provide list of adolescent girls for corona vaccination in mp: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में तीन जनवरी 2022 से शुरू हो रहे किशोर-किशोरियों (15 से 18 आयु वर्ग) के टीकाकरण अभियान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) जरूरी इंतजाम करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें सभी शिक्षण संस्थानों में टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष सहित अन्य जरूरी इंतजाम करने होंगे।

विभाग ने शिक्षकों से भी कहा है कि वे टीकाकरण अभियान में पूरा सहयोग करें। डीईओ, बीईओ, बीआरसीसी और अन्य अधिकारी देखरेख करेंगे। ताकि किशोर-किशोरी टीकाकरण से वंचित न रहें। संस्था प्रभारी को टीकाकरण के लिए पात्र विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

कहां-कहां लगाए जाएंगे शिविर

सरकारी-निजी, अनुदान प्राप्त एवं आर्मी स्कूल, मदरसे, एकलव्य, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय, पालीटेक्निक, आइटीआइ, कालेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: बम के नाम वापस लेने के मामले में HC पहुंची कांग्रेस, डमी प्रत्याशी मोती सिंह ने लगाई याचिका, निरस्त

Madhya pradesh indore indore congress leader moti singh said according to the rules i have …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *