Thursday , April 17 2025
Breaking News

MP Road Aaccdient: सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत

Road accident between jabera singrampur in damoh three bike riders died: digi desk/BHN/दमो‍ह/ जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा सिंग्रामपुर के बीच दानीताल के जंगल में पुरानी बैहर के पास शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दमोह से जबलपुर जा रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए5783 से मोटरसाइकिल एमपी34एम एच 0485 पर सवार तीन लोग टकरा गए। बस की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीनों के सिर में घातक चोटें आईं। बस के पीछे एसडीओपी अशोक चौरसिया जा रहे थे।

एसडीओपी अशोक चौरसिया तत्काल बस को रोका और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदस्थ डॉ बहादुर सिंह ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पतासाजी में जुटी है। सड़क दुर्घटना के शिकार तीनों मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *