Sunday , May 4 2025
Breaking News

2022 Predictions: नए साल के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, जानिए भारत के लिए क्या कहा..!

Baba Vanga 2022 predictions: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नया साल शुरू होने जा रहा है। हर कोई नई शुरुआत करना चाहता है। सभी की उम्मीद है कि नए साल में महामारियों से छूटकारा मिले, आर्थिक उन्नति हो, सभी लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहें। भविष्य के गर्त में क्या छिपा है, यह तो कोई नहीं कह सकता है, लेकिन कुछ लोग भविष्यवाणियां करते हैं। दुनिया की ऐसे ही ख्यात भविष्यवक्ता थे बाबा वेंगा। बल्गेरियाई फकीर बाबा वेंगा बचपन से ही नेत्रहीन थे। अब साल 2022 को लेकर बाबा वेंगा की पांच बड़ी भविष्यवाणियां भी सामने आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में भारत का जिक्र भी किया था। जानिए बाबा वेंगा के मुताबिक कैसा रहेगा साल 2022

साल 2022 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी

भारत को लेकर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और फसलों पर टिड्डियां का हमला होगा। इन कारणों से भारत में लोगों को अकाल का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह 2022 में ऑस्ट्रेलिया सहित कई एशियाई देश बाढ़ की चपेट में आएंगे। बता दें, इसी अंधे फकीर ने 2004 की सुनामी की भविष्यवाणी की थी।

होगा वायरस का अटैक, आएंगे भूकंप, सुनामी

बाबा वेंगा की कथित भविष्यवाणी के मुताबिक, कोरोना महामारी का प्रकोप बना रहेगा। यही नहीं, नए वायरस का हमला भी होगा। साइबेरिया में एक नया घातक वायरस खोजा जाएगा जो मानव जाति के लिए खतरा पैदा करेगा। यही नहीं, इस दौरान दुनिया के कई देशों में भारी तीव्रता के साथ भूकंप आएंगे और सुनामी का सामना भी करना पड़ेगा।

पानी की कमी जूझेगी दुनिया

भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले वर्ष में पीने के पानी की किल्लत होगी। नदियों में बढ़ते प्रदूषण के कारण पीने योग्य पानी नहीं रहेगा। कई नए स्रोतों को खोजने की कोशिश करना होगी।

(भास्कर हिंदी न्यूज़ इस तरह के दावों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है और किसी अंधविश्वास को बढ़ावा देने के पक्ष में नहीं है)

 

About rishi pandit

Check Also

वास्तु शास्त्र के अनुसार भंडार घर में रखें कुछ बातों का ध्यान, मां अन्नपूर्णा करेगी वास

आमतौर पर घर का रोजमर्रा उपयोग होने वाला सामान और राशन की खरीददारी इकट्ठी ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *