Thursday , December 26 2024
Breaking News

Fire: बांग्लादेश में नौका में आग लगने से 32 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग झुलसे

Ferry fire in bangladesh kills 32 over 100 badly burnt: digi desk/BHN/ढाका/  दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को एक भरी हुई नौका में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने जानकारी दी है कि तीन मंजिला नौका (फेरी) में नदी के बीच में आग लग गई और इस नौका से हमने 32 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग से अधिकांश की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीषण आग में 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

आग से बचने को कई लोग नदी में कूदे

भीषण आग से बचने के लिए नाव में मौजूद कई लोग नदी में कूद गए थे। इस कारण से कई लोगों की मौत डूबने से हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी मोइनुल इस्लाम ने बताया कि यह घटना राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण शहर झकाकठी के पास सुबह हुई।

नदियों के निचले डेल्टा से घिरा है ये इलाका
आपको बता दें कि बांग्लादेश में जिस स्थान पर यह भीषण आग लगी है, वह इलाका नदियों से घिरे निचले डेल्टा का इलाका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां अधिकांश लोग शिपयार्ड में सुरक्षा मानकों में कमी और भीड़भाड़ को दोष देते हैं। इस कारण अक्सर यहां ऐसे भीषण हादसे पहले भी हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

रूस जा रही फ्लाइट हवा में एक्टाऊ शहर के पास हुआ क्रैश, 100 से अधिक यात्री थे सवार; दर्जनों मौत की आशंका

कजाकिस्तान कजाकिस्तान के एक्टाऊ शहर के पास एक विमान दुर्घटना की खबर सामने आ रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *