Thursday , November 28 2024
Breaking News
Demo pic

Blast: लुधियाना कोर्ट के बाथरूम में ब्लास्ट, 3 की मौत, वकीलों की हड़ताल से बची कई जानें

Ludhiana blast updates blast in ludhiana court damage to building many injured see first picture: digi desk/BHN/लुधियाना/पंजाब का लुधियाना शहर गुरुवार को धमाके से दहल गया। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना जिल एवं सत्र न्यायालय की 6 मंजिला इमारत में करीब 12.22 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल के बाथरूम में हुआ। 3 लोगों की मौत की सूचना है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं हुई है। गनीमत यह रही कि गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी। इस कारण यहां भीड़ नहीं थी। यदि यह ब्लास्ट सामान्य दिनों में होता तो कई लोगों की जान जाती। सत्र न्यायाधीश मुनीश सिंगला के निर्देश पर न्यायालय परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया है। सत्र न्यायाधीश ने न्यायाधीशों, कर्मचारियों को अदालत बंद करने और घर वापस जाने के लिए कहा गया है।

सामने आई पहली तस्वीर से साफ है कि कोर्ट की इमारत को नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग इसे बम धमाका करार दे रहे हैं और प्रदेश की कानून तथा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि घायलों के खून के छींटे छत तक पहुंच गए। यह कोर्ट 6 मंजिला इमारत की है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह बम ब्लास्ट है।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले धमाका, उठे सवालिया निशान
पंजाब में साल 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से ठीक पहले लुधियाना में धमाका कई सवाल खड़े कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की गई है। पिछले दिनों में पंजाब में बेअदबी के दो गंभीर मामले सामने आए थे। इन सब घटनाओं को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट की निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इस समय सिर्फ और सिर्फ अकाली नेताओं पर केस दायर करने पर ही काम कर रही है और उनका लॉ एंड ऑर्डर और कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने डीजीपी से कहा कि वह सियासी वेंडेटा में ना पड़े बल्कि लॉ एंड ऑर्डर की तरफ ध्यान दें।

About rishi pandit

Check Also

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई,रीजनल कमिश्नर समेत 3 गिरफ्तार

हिमाचल हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *