Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने नागौद के एआरओ सेंटर और उपार्जन केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोमवार को नागौद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नागौद जनपद मुख्यालय और सितपुरा क्लस्टर के एआरओ सेंटर और हरदुआ खरीदी केंद्र के वेयरहाउस तथा डाम्हा सेवा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े एवं एसडीएम धीरेंद्र सिंह उनके साथ उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने तहसील मुख्यालय नागौद में बनाये गये जनपद सदस्यों के नाम-निर्देशन प्राप्त करने रिटर्निंग ऑफिसर नागौद सेंटर का निरीक्षण कर नाम-निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जनपद मुख्यालय के एआरओ सेंटर का भी निरीक्षण कर पंच और सरपंच के क्लस्टर में नाम-निर्देशन प्रक्रिया का जायजा लिया।

कलेक्टर ने हरदुआ सेवा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र देवराज वेयरहाउस का निरीक्षण किया और धान खरीदी कार्य का जायजा लिया। उन्होंने यहां खरीदे गए धान का परिवहन शीघ्र कराने तथा बोरों की सिलाई का काम शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सितपुरा ग्राम पंचायत में बनाये गये पंच, सरपंच पदों के क्लस्टर के एआरओ सेंटर का निरीक्षण कर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का जायजा लिया। कलेक्टर ने डाम्हा सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र डाम्हा का भी आकस्मिक निरीक्षण कर धान उपार्जन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों से सीधी बातचीत की। उन्होंने केंद्रों पर तराजू, बाट, कांटे, बारदाने आदि सुविधाओं का निरीक्षण कर अपने सामने धान के बोरे की तौल भी कराई, जो सही और मानक मात्रा में पाई गई।

उपार्जन केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिये सेक्टर और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

28 जिला स्तरीय अधिकारी 132 उपार्जन केन्द्रों की करेंगे निगरानी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य 15 जनवरी तक निर्धारित 132 केन्द्रों में किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन कार्य के सतत एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिये कृषकों के हित में प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर्यवेक्षण एवं निगरानी के लिये सेक्टर अधिकारियों (जिला स्तरीय) एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी 20 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं निगरानी कार्य को संपादित करेंगे।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रामपुर बघेलान के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश पाण्डेय और सहकारिता निरीक्षक आशीष शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर, कृष्णगढ, सेवा सहकारी संस्था जमुना, सोनौरा (गुडहरु), सेवा सहकारी संस्था ओबरी के लिये सेक्टर अधिकारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम दिलीप सक्सेना, सेवा सहकारी समिति सरांय, दलदल, सेवा सहकारी समिति मर्या. डेगरहट, बकिया बैलो, सेवा सहकारी समिति महराज कंगालदास महिला स्व-सहायता समूह के लिये जिला प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी नरेन्द्र सिंह, मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर, रूपा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम चोरमारी, कुशवाहा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम नेमुआ, सविनम महिल स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत खम्हारिया, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह गजिगवां के लिये उपायुक्त सहकारिता के पाटनकर तथा सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह ग्राम देवमउ दलदल, साई महिला स्व-सहायता समूह रामनगर, सेवा सहकारी संस्था दैवरी चोरहटा, मनकहरी, सेवा सहकारी समिति मर्या. कृष्णगढ (द्वितीय केन्द्र) के लिये सेक्टर अधिकारी जिला प्रबंधक म.प्र. वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक जीएस कुशवाहा को बनाया गया है।

इसी प्रकार तहसील उचेहरा के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी नागेन्द्र सिंह परिहार एवं सहकारिता निरीक्षक धर्मेन्द्र अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी, तुसगवा (परसमनिया), सहकारी विपणन संस्था मर्या० उचेहरा मंडी, सेवा सहकारी समिति मर्या पतौरा, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा के लिये सेक्टर अधिकारी उप संचालक किसान कल्याण बीएल कुरील, सेवा सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर, पिथौराबाद, सेवा सहकारी समिति भटनवारा, सेवा सहकारी संस्था लगरगंवा के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक आरसी गुप्ता, सेवा सहकारी समिति इचौल, करहीकला, गुढा, ओम शांति स्व-सहायता लोहरौरा के लिये सेक्टर अधिकारी डीआईसी जिला उद्योग केन्द्र आरके सिंह को बनाया गया है।

तहसील मैहर के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी नागेन्द्र सिंह, सहकारिता निरीक्षक विजय मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सोनवारी, अमदरा, सेवा सहकारी समिति जरियारी, पकरिया, शारदा विपणन सह. संस्था मर्या मन्डी मैहर के लिये सेक्टर अधिकारी डीपीओ जिला सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह, सेवा सहकारी संस्था लटागांव, तिघरा, सेवा सहकारी समिति मगरौरा, कुसेड़ी, बदेरा के लिये डीएम एफसीआई अनिल वर्मा, सेवा सेवा सह. समिति बेरमा, भदनपुर, आमातारा, बराखुर्द, झुकेही, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बराखुर्द के लिये आरएम नागरिक आपूर्ति निगम पीके गजबिये, सेवा सहकारी समिति बठिया, शारदा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम करुआ, अनीता वेयरहाउस लटागांव, शारदा विपणन सह. संस्था मर्या. मन्डी मैहर के लिये सेक्टर अधिकारी एग्रो मैनेजर एमपी एग्रो नितिन मोगावकर को बनाया गया है।

तहसील बिरसिंहपुर और मझगवां के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजीव पाण्डेय और मनोज गोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बिरसिंहपुर अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्या मझगवां, सेवा सहकारी संस्था बिरसिंहपुर, शुकवाह, बैरहना(हरिहरपुर), इंदिरा गांधी स्व-सहायता समूह जमुआनी के लिये सेक्टर अधिकारी कमलेश पाण्डेय तथा मझगवां अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मुडखोहा, नयागावं चित्रकूट, हिरौदी, अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा के लिये सेक्टर अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह को बनाया गया है।
तहसील कोटर के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश निगम और सहकारिता निरीक्षक आशीष शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बाघेलान, रागनी स्व-सहायता समूह अबेर, शारदा महिला स्व-सहायता समूह रजरवार, कामतानाथ जी कृषक प्रोडूसर कंपनी लि ग्राम अबेर के लिये सेक्टर अधिकारी उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह, सेवा सहकारी संस्था अबेर बिहरा इन्द्राज, सेवा सहकारी समिति कोटर, रामनुजम विपणन सहकारी समिति (द्वितीय केन्द्र) के लिये ईई ब्रिज वसीम खान को बनाया गया है।
तहसील अमरपाटन अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय, सहकारिता निरीक्षक सुजीत सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति त्योंधरा नं 2, त्योधरी, ओबरा, संतोषी स्व-सहायता समूह ऐरा, सेवा सहकारी समिति, सहकारी विपणन संस्था मर्या अमरपाटन मंडी के लिये ईई पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, सेवा सहकारी संस्था ताला, सेवा सहकारी समिति रामगढ़, ललितपुर, विकास स्व-सहायता समूह मझगंवा, सरदार पटेल स्व-सहायता समूह ग्राम बछरा के लिये ईई पीडब्ल्यूडी पीआईयू बीएल चौरसिया, इंद्रा स्व-सहायता समूह जगदीशपुर देवरी, सेवा सहकारी संस्था ताला (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति रामगढ़ (द्वितीय केन्द्र), सहकारी विपणन संस्था मर्या अमरपाटन मंडी(द्वितीय केन्द्र) के लिये ईई पीएचई रावेन्द्र सिंह, सेवा सहकारी समिति त्योंधरा नं 2(द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति मगराज, दुर्गा स्व-सहायता समूह चोरखरी, महारानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह इटमा खजुरी के लिये सेक्टर अधिकारी ईई आरईएस अश्वनी जायसवाल को बनाया गया है।
तहसील नागौद अंतर्गत सहायक आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपक परमार, सहकारिता निरीक्षक आशीष शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पनगरा, अमकुई, हरदुआ, सेवा सहकारी संस्था रौंड, दुरेहा के लिये सेक्टर अधिकारी ईई डब्ल्यूआरडी आरएस नट, सेवा सहकारी संस्था डाम्हा, सेवा सहकारी समिति नागौद बारापत्थर, पतवारा, जसो, सुरदहा के लिये ईई बाणसागर बीके खरे, कन्हैया स्व-सहायता समूह कोडर, सेवा सहकारी समिति धौरहरा, गंगा महिला स्व-सहायता समूह गोबरांव खुर्द उचेहरा, बजरंग स्व-सहायता समूह शिवराजपुर, माँ शेरावाली स्व-सहायता समूह आमातारा, बण्डी के लिये रीजनल मैनेजर बीज निगम बलराम सिंह, सेवा सहकारी संस्था दुरेहा (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति सेमरवारा, मढ़ीकला, सेवा सहकारी संस्था चंदकुईया के लिये सेक्टर अधिकारी जीएम पीएमजीएसवाई गणेश प्रसाद मिश्रा को बनाया गया है।
तहसील रामनगर अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय और सहकारिता निरीक्षक एलडी सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बडवार, गंजास, सेवा सहकारी संस्था रामनगर, मसमासी, सेवा सहकारी समिति मर्या. गोविन्दपुर के लिये सेक्टर अधिकारी परियोजना अधिकारी आदिवासी विभाग कमलेश्वर सिंह, सेवा सहकारी समिति लदबद, गोरसरी, मर्यादपुर, हर्रई, मर्यादपुर (द्वितीय केन्द्र) के लिये ईई एनएचएआई सुमेश बांजल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुलवार गुजारा, गुलवार गुजारा(द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति हर्रई (द्वितीय केन्द्र), जानकी महिला स्व-सहायता समूह के लिये सेक्टर अधिकारी एडीएफ अनिल श्रीवास्तव को बनाया गया है।
तहसील कोठी के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विवके सिंह बघेल, सहकारिता निरीक्षक सोनाली गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सह.समिति मर्या. बरहना पोस्ट मौहार, बरहना (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति किटहा, सितपुरा, राधा स्व-सहायता समूह ग्राम तुरी, सेवा सहकारी संस्था कोठी के लिये सेक्टर अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह को बनाया गया है।
तहसील रघुराजनगर के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विवके सिंह बघेल, सहकारिता निरीक्षक नंदूलाल गई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत सेवा सहकारी समिति माधवगढ़, क्षेत्रीय सहकारी विपणन संस्था मर्या. मंडी सतना, सेवा सहकारी समिति सकरिया, कोठरा, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह डांडीटोला, संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह बिरसिंहपुर के लिये सेक्टर अधिकारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पाण्डेय को बनाया गया है।
नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी उर्पाजन कार्य में संलग्न समितियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित समिति के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *