Wednesday , December 25 2024
Breaking News

MP: मध्य प्रदेश अकादमी ने कैनो प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, 135 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग

Madhya pradesh academy won 14 medals including 11 gold in canoe competition: digi desk/BHN/भोपाल/ 32वीं राज्य स्तरीय केनो कयाक सीनियर महिला / पुरूष एवं जूनियर सब जूनियर बालक / बालिका प्रतियोगिता राजधानी के छोटे तालाब पर प्रारंभ हो गई है। पहले दिन मध्य प्रदेश अकादमी ने 11 स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्‍य सहित कुल 14 पदको के साथ शीर्ष पर है। मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के तत्‍वावधान में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 5000 मी, 1000मी, 500मी व 200 मीटर की के-1, के -2, के -4, सी -1, सी -2, सी -4, की र्स्पाधाए आयोजित होर रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 13 इवेंट आयोजित हुए। मध्य अकादमी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्‍य सहित कुल 14 पदक जीतकर शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

महेश्वर एक गोल्‍ड व दो कांस्‍य सहित कुल तीन पदक जीते, जिला खरगोन दो रजत छह कांस्‍य सहित कुल आठ पदक, इन्दौर ने पांच कांस्‍य, होशंगाबाद छह कास्य पदक ग्वालियर दो रजत प्राप्‍त किए। खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। मध्‍य प्रदेश अकादमी के अलावा अन्‍य क्‍लब व संगठन के खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर कर रहे है। आयोजन समिति के मयंक ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाने आ रह है। इस प्रतियोगिता के आधार पर ही राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्‍य प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोनो की तीसरी लहर को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का कढाई से पालन किया जा रह है।

 

About rishi pandit

Check Also

पहले खो-खो विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कस ली है कमर

नयी दिल्ली सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा शहरों में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षित ऑस्ट्रेलियाई खो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *