सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 2020 के अंतर्गत जिले के मझगवां एवं उचेहरा विकासखंड में मलेरिया रोग प्रभावित ग्रामों में दो चरणों में 64,960 लोगों को होम्योपैथी औषधि “मलेरिया आफ-200” का वितरण आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
होम्योपैथी औषधि मलेरिया आफ-200 वितरण के प्रथम चरण में 12 सितम्बर को 10810 लोगों ने, 19 सितम्बर को 11004 लोगों ने, 26 सितम्बर को 10922 लोगों ने तथा द्वितीय चरण में 15 अक्टूबर को 10875 लोगों ने, 22 अक्टूबर को 10825 लोगों ने एवं 29 अक्टूबर को 10524 लोगों ने औषधि का सेवन किया। इस औषधि से मलेरिया रोग से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं जिला मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …