सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 5 रूपए प्रति थाली के मान से पका हुआ भोजन वितरण हेतु खाद्यान्न (गेहूं, चावल) का आवंटन नवम्बर के लिए जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत गेहूँ एवं चावल का प्रदाय रुपए 1 रूपए प्रति किग्रा. की दर से किया जायेगा। प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल के गुणवत्ता की जांच उपरांत एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा। गेहूँ एवं चावल का प्रदाय म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पो0 के प्रदाय केन्द्र से संबंधित नगरीय निकाय द्वारा महिला उद्योग सहकारी समिति वार्ड क्रमांक-41 को 50 क्वि. गेहूं तथा 33 क्वि. चावल का आवंटन प्रदाय किया गया है।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …