Tuesday , June 4 2024
Breaking News

New Rules: 1 दिसंबर से बदलनेवाले हैं कई नियम, जानिये, आपकी जेब पर कितना भारी पड़ेंगे ये नियम

Many rules related to common consumers of banking finance and public utilities will change: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नवंबर का महीना खत्म होनेवाला है और अगले महीने यानी 1 दिसंबर से कई नियम बदलने वाले हैं। इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़नेवाला है। किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए बेहतर होगा कि आप इन नियमों को जान लें और समय रहते जरुरी कदम उठायें। जिन नियमों में बदलाव होनेवाले हैं, उनमें LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम, होम लोन ऑफर, SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर, आधार-UAN लिंकिंग आदि शामिल हैं।

1. AADHAR-UAN लिंक 

अगर आपका पीएफ कटता है और आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बना हुआ है, तो उसे 30 नवंबर तक आधार नंबर से जरुर लिंक करा दें। सरकार के निर्देशों के मुताबिक 1 दिसंबर 2021 से कंपनियां सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के ECR (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करेगी, जिनका UAN और Aadhar linking वेरिफाई हो चुका है। इसलिए आप 30 नवंबर तक आधार-यूएएन लिंक करा लें, वर्ना आप ECR भी फाइल नहीं कर पाएंगे।

2. लाइफ सर्टिफिकेट 

अगर आप पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं तो आपको बता दें कि इस महीने ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख खत्म हो रही है। बेहतर होगा कि 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें, वरना 1 दिसंबर से आपको पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।

3. LPG सिलेंडर 

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं। 1 दिसंबर की सुबह नए रेट जारी किये जाएंगे। अगर आप बढ़ी हुई कीमतें नहीं देना चाहते, तो पहले ही सिलिंडर बुक करा लें।

4. होम लोन ऑफर्स 

पिछले महीने फेस्टिव सीजन की वजह से अधिकतर बैंकों ने होम लोन के ऑफर्स के तहत कई छूट दिये थे। इनमें प्रोसेसिंग फीस में माफी और कम ब्याज दर आदि शामिल हैं। लेकिन अधिकांश बैंकों के ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो रहे हैं। उदाहरण के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को ही खत्म हो रहा है।

5. SBI क्रेडिट कार्ड 

 1 दिसंबर के SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ब्याज के अलावा प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। यानी अगले महीने से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी। अब तक एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर सिर्फ ब्याज देना होता था, लेकिन 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में संभल कर खरीदारी करें।

About rishi pandit

Check Also

ताज एक्सप्रेस बानी बर्निंग ट्रेन, धूं-धूंकर जले तीन कोच, दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद पाया आग पर काबू

नई दिल्ली नई दिल्ली से चलकर झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस में दिल्ली से चलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *